तीन लड़की पॉकेटमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अररिया : पर्व-त्योहार के इस मौसम में बाजार आते ही सावधान रहें, वरना आप भी लड़की पॉकेटमार गिरोह का शिकार बन सकते हैं. इसका खुलासा शनिवार को तब हुआ जब ये पॉकेटमार लड़कियां विकास मार्केट के समीप भीड़ वाले स्थान पर दो महिलाओं को अपना शिकार बना डाली. लोगों के सहयोग से तीन लड़की पॉकेटमार […]
अररिया : पर्व-त्योहार के इस मौसम में बाजार आते ही सावधान रहें, वरना आप भी लड़की पॉकेटमार गिरोह का शिकार बन सकते हैं. इसका खुलासा शनिवार को तब हुआ जब ये पॉकेटमार लड़कियां विकास मार्केट के समीप भीड़ वाले स्थान पर दो महिलाओं को अपना शिकार बना डाली. लोगों के सहयोग से तीन लड़की पॉकेटमार को पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पहली शिकार बनी फगुनी देवी पति प्रेम लाल सिंह खाता हाट थाना जलालगढ़ की.
ब्लेड मार कर उसके बटुआ से एक हजार रुपये ले लिया. पीड़िता ने नगर थानाध्यक्ष को बताया कि मंडल कारा में बंद अपने परिजनों से मिल कर ऑटो पकड़ने आयी थी. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया. वहीं शहर के खरैयाबस्ती निवासी मो अजीम की बेटी विरजिस खातून अपने ससुराल राजोखर से बच्ची को चिकित्सक से दिखाने आयी थी. प्लास्टिक थैला में तीन हजार रुपये निकाल लिया. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि पकड़ी गयी कथित लड़की पॉकेटमार गीतवास में टेंट लगा कर रहने वाली खानाबदोश है.