वाहन जांच अभियान में आधा दर्जन वाहन जब्त
थाना परिसर में लगा परिवहन विभाग द्वारा जब्त वाहन. परिवहन विभाग ने चलाया जांच अभियान फारबिसगंज : जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार साही के नेतृत्व में परिवहन विभाग ने मंगलवार को फारबिसगंज-अररिया एनएच 57 पर एवं फारबिसगंज-रानीगंज एसएच 77 पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान लगभग आधा दर्जन से अधिक ओवरलोड भारी व […]
थाना परिसर में लगा परिवहन विभाग द्वारा जब्त वाहन.
परिवहन विभाग ने चलाया जांच अभियान
फारबिसगंज : जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार साही के नेतृत्व में परिवहन विभाग ने मंगलवार को फारबिसगंज-अररिया एनएच 57 पर एवं फारबिसगंज-रानीगंज एसएच 77 पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान लगभग आधा दर्जन से अधिक ओवरलोड भारी व अति भारी वाहनों को जब्त किया गया. वाहन जांच के क्रम में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने वाहनों पर लोड सामान की क्षमता संबंधित जांच की. इस क्रम में अनियमितता के आरोप में लगभग आधा दर्जन वाहनों को जब्त किया गया.
जब्त भारी एवं अति भारी वाहनों में ट्रक संख्या बीआर 10 जी 1428, डब्लूबी 65 सी 0727, बीआर 11 एल 5083, ट्रैक्टर संख्या डब्लूबी 59 ए 9907, मीनी ट्रक संख्या बीआर 11 एस 8857 के अलावा एक नया पिकअप वैन शामिल है़ इसे जिला परिवहन पदाधिकारी ने स्थानीय थाना को सुपूर्द कर दिया है एवं संबंधित वाहन के चालक एवं मालिक को नोटिस जारी कर डीटीओ कार्यालय में जुर्माने की राशि जमा करने का निर्देश दिया.