वाहन की ठोकर से युवक घायल
घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर गढ़गामा-विशनपुर मार्ग पर हुआ हादसा घायल बाइक सवार युवक त्रिवेणीगंज का है रहने वाला फारबिसगंज : अनुमंडल क्षेत्र के गढ़गामा-विशनपुर मार्ग पर गुरुवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से 30 वर्षीय एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे विशनपुर के सरपंच […]
घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर
गढ़गामा-विशनपुर मार्ग पर हुआ हादसा
घायल बाइक सवार युवक त्रिवेणीगंज का है रहने वाला
फारबिसगंज : अनुमंडल क्षेत्र के गढ़गामा-विशनपुर मार्ग पर गुरुवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से 30 वर्षीय एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे विशनपुर के सरपंच पंकज यादव ने ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक की पहचान धूमगढ़ थाना त्रिवेणीगंज जिला सुपौल के शत्रुघ्न मंडल के पुत्र सलित कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार सलित कुमार बुधवार को अपने नाना नरपतगंज के फरही निवासी महेंद्र मंडल के घर आया था.
जहां से वापस अपने घर लौट रहा था. गढ़गामा मार्ग पर पीछे से तेजगति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया. इससे उक्त बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत युवक की स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. घटना कि जानकारी मिलते ही नरपतगंज थाना के आनि प्रेम मरांडी अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर घायल युवक के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली.
अस्पताल में इलाजरत घायल बाइक सवार युवक. खबर