नरपतगंज : गुरुवार की रात प्रखंड पलासी पंचायत अंतर्गत कजरा धार के समीप हुई युवक की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग में बताया जा रहा है. इस मामले में युवक के पिता तारचंद बहरदार ने अपने गांव के ही चार लोगों को नामजद करते हुए नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें हनुमान साह, भगीरथ साह, राज कुमार साह व रूना देवी को नामजद किया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद नरपतगंज पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रहे हैं.
लेकिन सभी आरोपी अपने घर से फरार बताये जाते हैं. बताया जाता है कि युवक सितेश कुमार का गांव के ही हनुमान साह की पुत्री के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. हनुमान साह की पुत्री दसवीं कक्षा की छात्रा है. ग्रामीणों के अनुसार प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने पर युवती के पिता हनुमान साह ने अपने परिजनों के साथ ताराचंद बहरदार के घर पहुंच कर उसके पुत्र को समझाया था और धमकी दी थी कि इसके बाद भी उसका रवैया नहीं सुधरा तो अंजाम बुरा होगा. इसी मामले में युवक गुरुवार की शाम से अपने घर से गायब था, जिसका शव शुक्रवार की सुबह कजरा धार में मिला.