23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में लोगों की उमड़ी भीड़

पौआखाली : गुरुवार को बैंक प्रतिष्ठान खुलते ही ग्राहकों की लंबी कतारें इलाके में पौआखाली बाजार के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, कादोगांव स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, डुमरिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और ताराबारी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में देखने को मिली जहां जमाकर्ताओं की भीड़ के बीच वर्तमान 500 और एक […]

पौआखाली : गुरुवार को बैंक प्रतिष्ठान खुलते ही ग्राहकों की लंबी कतारें इलाके में पौआखाली बाजार के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, कादोगांव स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, डुमरिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और ताराबारी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में देखने को मिली जहां जमाकर्ताओं की भीड़ के बीच वर्तमान 500 और एक हजार रुपये के नोटों को जमा कराने में होड़ मची रही.

इस दौरान सबसे ज्यादा मायूसी पौआखाली उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहकों में देखने को मिला जहां सुबह से ही तकनीकी गड़बड़ी के कारण लिंक फेल रहने से जरूरत के अनुसार लोग अपने अपने नोट नही बदल सकें हालांकि बैंककर्मियों के मुताबिक ग्राहकों को राहत प्रदान करते हुए उनके पैसे फौरी तौर पर जमा ले लिये गए है.

किन्तु पैसों की निकासी नहीं होने से बैंक ग्राहकों में परेशानी चेहरे पर साफ दिखायी दी. उधर कादोगांव स्टेट बैंक में भी जमाकर्ताओं की काफी संख्या में भीड़ एक क्षण बैंककर्मियों के लिए मुसीबत जरूर बनी लेकिन सुचारू रूप से उपस्थित बैंककर्मी लोगों के पैसे जमा करते गए और रुपये बदलने से लेकर पर्याप्त राशि की निकासी की सुविधा भी प्रदान किये जाने से बैंक ग्राहकों को काफी राहत मिली.

कुछ इस प्रकार का नज़ारा एलआरपी चौक स्थित डुमरिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और ताराबाड़ी स्टेट बैंक परिसरों में दिखा जहां लोग कतारबद्ध होकर पैसे जमा करते गये. इस दौरान सभी बैंक परिसरों के अंदर बाहर मेले जैसा नज़ारा था. सभी बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतज़ाम थे पुलिस बल की तैनाती तो थी ही साथ ही पुलिस दल की गश्ती भी लगातार जारी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें