भूमि विवाद में मारपीट, 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गंगझाली गांव निवासी बलराम यादव ने भूमि विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए गंगझाली व भटगांव गांव के तेरह लोगों के विरुद्ध पलासी थाना में आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना में दिये गये आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि नामजद आरोपियों द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 7:50 AM
पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गंगझाली गांव निवासी बलराम यादव ने भूमि विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए गंगझाली व भटगांव गांव के तेरह लोगों के विरुद्ध पलासी थाना में आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना में दिये गये आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि नामजद आरोपियों द्वारा पूर्व में उनके निजी जमीन पर लगाये गये कदम के पौधे को जोर जबरदस्ती से काट कर घर बना लिया गया था.
इस मामले को लेकर भी पलासी थाना में कांड संख्या 190/16 दर्ज कराया गया था. बुधवार को नामजद आरोपी पुन: हरवे हथियार से लैस हो कर आये व जमीन पर लगे धान के फसल व कदम का पेड़ को उजाड़ कर घर बनाने लगे. पीड़ित द्वारा घर बनाने से मना किये जाने पर आरोपी गालीगलौज व मारपीट करने लगे. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने कहा बताया कि पीडित द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर कांड संख्या 241/16 दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version