मोबाइल एप से होगी वैक्सीन की निगरानी

प्रशिक्षण का उद्घाटन करते सिविल सर्जन व अन्य. तैयारी : टीकाकरण व्यवस्था को हाइटेक बनाने की कवायद शुरू अररिया : मातृ व शिशु मृत्यु दर पर काबू पाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जाने वाले टीकाकरण कार्यक्रम को अधिक सुदृढ़ व व्यवस्थित करने की कवायद शुरू की गयी है. टीकाकरण में इस्तेमाल होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 2:03 AM

प्रशिक्षण का उद्घाटन करते सिविल सर्जन व अन्य.

तैयारी : टीकाकरण व्यवस्था को हाइटेक बनाने की कवायद शुरू
अररिया : मातृ व शिशु मृत्यु दर पर काबू पाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जाने वाले टीकाकरण कार्यक्रम को अधिक सुदृढ़ व व्यवस्थित करने की कवायद शुरू की गयी है. टीकाकरण में इस्तेमाल होने वाले वैक्सीन के भंडारण व रखरखाव की व्यवस्था को हाइटेक बनाया जा रहा है. वैक्सीन भंडारण व इसके आमद खर्च पर विभागीय अधिकारी रह समय निगाह रख सकेंगे. इसके लिए पूरे सिस्टम को इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क यानी इवीआइएन से जोड़ा जायेगा.
इसी नयी तकनीक की जानकारी देने के लिए जिले के विभिन्न पीएचसी में तैनात कोल्ड चेन कर्मियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत सोमवार को हुई. शहर के एक आवासीय होटल में स्वास्थ्य विभाग व यूएनडीपी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ट्रेनिंग कार्यक्रम में प्रत्येक पीएचसी में वैक्सीन के भंडारण व रखरखाव के लिए प्रतिनियुक्त दो-दो कोल्ड चेन हैंडलर शामिल हुए.
सीएस डा एनके ओझा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा जेएन माथुर व वैक्सिन प्रबंधक शकील आजम द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक नयी व्यवस्था के तहत जिले के सभी पीएचसी की वैक्सिन व्यवस्था को इवीआइएन से जोड़ा जायेगा. इसके लिए हर पीएचसी के कोल्ड चेन हैंडलर को विशेष एप्प वाला एंड्राइड फोन दिया जा रहा है.
प्रशिक्षण के दौरान इस एप्प को इस्तेमाल करने की जानकारी किर्मयों को दी जा रही है. बताया गया कि संबंधित कोल्ड चेन हैंडलर की जिम्मेदारी होगी कि वे प्रत्ये दिन शाम को पीएचसी में आपूर्ति की गयी वैक्सीन की मात्रा के अलावा खर्च व बचे हुए स्टॉक का ब्योरे की डीजिटन इंट्री मोबाइल एप्प के माध्यम से करें. प्रशिक्षण के मौके पर सीएस, डीआइओ व यूएनडीपी के अवधेश सिंह के अलावा शशिकांत, नीरज कुमार, शिव विक्रम सिंह, गोपी कृष्ण, ओम प्रकाश गुप्ता, मजहर आलम एएनएम मंजु राय आदि मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version