23-24 नवंबर को होगा कृषि यांत्रिकीकरण मेला
अररिया : जिला कृषि विभाग द्वारा कृषि यांत्रिकीकरण मेला के आयोजन की तिथि में मामूली बदलाव किया गया है. अब यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन 14-15 नवंबर की जगह 23 व 24 नवंबर को किया जायेगा. मालूम हो कि बड़े नोट को सरकार द्वारा बैन किये जाने से आम कृषकों के पास नगदी के अभाव को […]
अररिया : जिला कृषि विभाग द्वारा कृषि यांत्रिकीकरण मेला के आयोजन की तिथि में मामूली बदलाव किया गया है. अब यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन 14-15 नवंबर की जगह 23 व 24 नवंबर को किया जायेगा. मालूम हो कि बड़े नोट को सरकार द्वारा बैन किये जाने से आम कृषकों के पास नगदी के अभाव को देखते हुए विभागीय आदेश के आलोक में मेला के आयोजन की तिथि में बदलाव किया गया है. खरीदारी के बाद अनुदान की राशि लाभुकों को आरटीजीएस के माध्यम उनके एकाउंट में भेज दी जाती है.
नोट पर लगे प्रतिबंध से मेला में बड़े यंत्रों की खरीदारी प्रभावित होने की बातें सामने आ रही है. हालांकि इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजकुमार ने कहा कि मेला में बड़े यंत्रों की खरीदारी के लिए पहले भी भुगतान की ऑन लाइन प्रक्रिया को ही प्राथमिकता दी जाती थी. इसलिए नोट बैन से इस पर कोई प्रभाव नहीं होने की बात उन्होंने कही.