फिर अनाज लैप्स होने की संभावना

लापरवाही . फारबिसगंज एफसीआइ डिपो में 16 दिनों से ठप है उठाव मार्च व जुलाई माह का दो लाख 30 हजार क्विंटल खाद्यान्न पूर्व में ही हो चुका है लैप्स नतीजतन जिले के पीडीएस दुकानदारों को नहीं मिल पा रहा है माहवार खाद्यान्न डीएम एसएफसी ने डीएम को आवेदन देकर की है कार्रवाई की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 2:08 AM

लापरवाही . फारबिसगंज एफसीआइ डिपो में 16 दिनों से ठप है उठाव

मार्च व जुलाई माह का दो लाख 30 हजार क्विंटल खाद्यान्न पूर्व में ही हो चुका है लैप्स
नतीजतन जिले के पीडीएस दुकानदारों को नहीं मिल पा रहा है माहवार खाद्यान्न
डीएम एसएफसी ने डीएम को आवेदन देकर की है कार्रवाई की मांग
अररिया : पूर्व से ही दो लाख 30 हजार क्विंटल खाद्यान्न लैप्स होने की मार झेल रहे राज्य खाद्य निगम में पिछले 16 दिनों से खाद्यान्न का उठाव फारबिसगंज स्थित एफसीआइ के बीएसडब्लूसी डिपो से नहीं हो पा रहा है. ऐसी परिस्थिति में एक बार फिर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के खाद्यान्न का लैप्स होने की संभावना प्रबल होती जा रही है. ज्ञात हो कि वर्ष 2016 में ही मार्च से जुलाई माह के बीच राज्य खाद्य निगम का दो लाख 30 हजार क्विंटल खाद्यान्न लैप्स हो चुका है.
इसका परिणाम यह हुआ है कि जिले के पीडीएस दुकानदारों को अभी भी माहवार खाद्यान्न का उठाव नहीं हो पा रहा है. कम कीमत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पीडीएस के माध्यम से खाद्यान्न की आपूर्ति किये जाने की योजना है. जानकारी अनुसार खाद्यान्न को केंद्र सरकार द्वारा एफसीआइ के माध्यम से फारबिसगंज के बीएसडब्लूसी (बिहार राज्य वेयर हॉउसिंग कॉरपोरेशन) व एआरडीसी के गोदाम तक पहुंचाया जाता है, जहां से खाद्यान्न का उठाव राज्य खाद्य निगम के मुख्य परिवहन अभिकर्ता द्वारा कर,
एसएफसी के टीपीडीएस गोदामों तक पहुंचाया जाता है. टीपीडीएस गोदाम से डोर स्टेप डिलिवरी के माध्यम से परिवहन अभिकर्ता द्वारा खाद्यान्न को जविप्र के दुकानों तक पहुंचाये जाने का प्रावधान है. खाद्यान्न लैप्स नहीं हो और उठाव की प्रक्रिया जारी रहे इसकी जिम्मेवारी सबके ऊपर है. लेकिन विगत 16 दिनों से बीएसडब्लूसी के डिपो अधिक्षक के मनमाने रवैया के कारण खाद्यान्न का उठाव बिलकुल ही ठप है.
डिपो अधीक्षक द्वारा खाद्यान्न उठाव की प्रक्रिया में सहयोत्मक रवैया नहीं करने को लेकर तथा विभागीय पदाधिकारी के आदेश के अवहलेना किये जाने को लेकर डीएम एसएफसी द्वारा पत्र जारी कर इस बात की शिकायत डीएम हिमांशु शर्मा से की गयी है.
जिले में डोर स्टेप डिलिवरी की स्थिति
राज्य खाद्य निगम के टीपीडीएस गोदाम में खाद्यान्न आपूर्ति की स्थिति ठीक-ठाक नहीं होने के कारण जिले के रानीगंज व अररिया वन टीपीडीएस गोदाम से संबंधित पीडीएस दुकानदारों को माह अगस्त का ही खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है, जबकि अन्य टीपीडीएस गोदामों से संबंधित पीडीएस दुकानदारों को माह अक्तूबर का खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है.
स्थिति यह है कि 21 अक्तूबर से 13 नवंबर 2016 तक राज्य खाद्य निगम को फारबिसगंज बीएसडब्लूसी द्वारा खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं की जा सकी है. डिपो अधीक्षक की माने तो मजूदर के अभाव के कारण वे खाद्यान्न की ढुलाई निगम के ट्रांसपोर्टर को नहीं कर पा रहे हैं. जानकारी अनुसार खाद्यान्न लैप्स नहीं हो इसके लिए बीएसडब्लूसी के डिपो अधीक्षक को रविवार को भी निगम के संवेदक को खाद्यान्न आपूर्ति करने का आदेश दिया गया है.
जानकारी अनुसार यह आदेश एफसीआइ के क्षेत्र प्रबंधक, निगम के मुख्य प्रबंधक, एफसीआइ पटना के महाप्रबंधक द्वारा दिया गया है. लेकिन डिपो अधीक्षक ऐसा नहीं करते हुए विगत 16 दिनों से खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं कर पाये हैं. इससे उनके द्वारा वरीय अधिकारियों के आदेश के अवहेलना किये जाने को लेकर निगम के जिला प्रबंधक द्वारा डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है.
किये जा रहे हैं हर संभव प्रयास
मेरे योगदान से पूर्व ढाई माह का खाद्यान्न लैप्स हो चुका था, जिसकी अवधि विस्तार के लिए राज्य खाद्य निगम को पत्राचार किया गया है. लेकिन अब तक अवधि विस्तार को लेकर कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. खाद्यान्न लैप्स नहीं हो इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.
फारबिसगंज के बीएसडब्लूसी डिपो अधीक्षक को वरीय पदाधिकारी द्वारा रविवार को भी खाद्यान्न उठाव कराने का निर्देश दिया गया है. लेकिन वे ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. जिसकी सूचना डीएम को दी गयी है.
बिरेंद्रनाथ गुप्ता, जिला प्रबंधक, एसएफसी

Next Article

Exit mobile version