11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से आठ घर जले घटना में 15 लाख की संपत्ति का हुआ नुकसान

भरगामा : प्रखंड मुख्यालय स्थित रामपुर आदि पंचायत के साह टोला में सोमवार की देर संध्या आग लगने से आठ परिवारों के चौदह घर जल गये. अगलगी की इस घटना में करीब 15 लाख की संपत्ति के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. साथ ही एक गाय व एक बाछी आग में झुलस कर […]

भरगामा : प्रखंड मुख्यालय स्थित रामपुर आदि पंचायत के साह टोला में सोमवार की देर संध्या आग लगने से आठ परिवारों के चौदह घर जल गये. अगलगी की इस घटना में करीब 15 लाख की संपत्ति के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. साथ ही एक गाय व एक बाछी आग में झुलस कर मर गयी.

फायर ब्रिगेड एवं ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि आनंदी साह के घर से अचानक आग की लपटें उठी. इसमें देखते ही देखते सत्य नारायण साह के दो घर, रंजना देवी का तीन घर, ज्ञानचंद साह का दो घर, ममता देवी के एक घर, रामचंद्र साह का दो घर, रीना देवी का एक घर, राजेंद्र साह के दो घर जल गये. अगलगी की इस घटना में करीब सौ क्विंटल पाट, धान, मकई, गेहूं, चावल समेत नगदी व आभूषण जल गये. साथ ही एक गाय एवं एक बछड़ा के भी झुलसने से मौत हो गयी. इसके साथ ही पांच पंप सेट भी जल गये.
ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर दो दमकल की मदद से आग पर काबू पाया. इधर, घटना की सूचना पर अंचल निरीक्षक विकास कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर क्षति का जायजा लिया. इधर, भाजपा नेता कुंदन सिंह, पूर्व जिला पार्षद मुश्ताक खां ने पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाने की मांग प्रशासन से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें