अररिया में अगलगी में दो दर्जन घर जले

अररियाः अररिया प्रखंड क्षेत्र में दो जगहों पर बुधवार को हुई अगलगी में दो दर्जन परिवार छत विहीन हो गये. पीड़ितों का घर सहित सारा सामान जल कर नष्ट हो गया. अगलगी की पहली घटना ग्राम पंचायत गैयारी के महादलित टोला रामपुर में हुई. यहां बुधवार को खाना बनाने के दौरान आग लग गयी. चूल्हे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2014 5:06 AM

अररियाः अररिया प्रखंड क्षेत्र में दो जगहों पर बुधवार को हुई अगलगी में दो दर्जन परिवार छत विहीन हो गये. पीड़ितों का घर सहित सारा सामान जल कर नष्ट हो गया. अगलगी की पहली घटना ग्राम पंचायत गैयारी के महादलित टोला रामपुर में हुई. यहां बुधवार को खाना बनाने के दौरान आग लग गयी. चूल्हे से निकली चिनगारी ने लगभग डेढ़ दर्जन परिवारों को छत विहीन कर दिया. ग्रामीणों व दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. आग की लपटों ने हजारों की संपत्ति को बरबाद कर दिया. अग्नि पीड़ित रामजी ऋषिदेव के घर में रखा 16 बोरा धान व नकद 10 हजार रुपये जल गया.

अग्नि पीड़ित प्रसादी ऋषिदेव, तारणी ऋषिदेव, सीताराम ऋषिदेव, घूरन ऋषिदेव, सुरेश ऋषिदेव, शत्रुघ्न ऋषिदेव, भरत ऋषिदेव, रामजी ऋषिदेव, उमेश ऋषिदेव, कुन्ना, जंगलू ऋषिदेव, मंगलू ऋषिदेव, बबलू ऋषिदेव, बिजलू ऋषिदेव आदि के परिवार छत विहीन हो गये. घटना की सूचना पर पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे. बताया गया कि अगिA पीड़ितों को सरकारी स्तर से सहायता प्रदान करने को लेकर पंचायत के मुखिया ने अंचल पदाधिकारी को इसकी जानकारी दे दी है.

अगलगी की दूसरी घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर के सतबिटा गांव में हुई. इसमें आधा दर्जन परिवारों का घर सहित सारा सामान जल गया. अगलगी में नकदी, बकरा-बकरी, कपड़ा, जेवर, बरतन सहित सब कुछ जल गया. अग्नि पीड़ित समद, हन्नान, ऐनुल हक, वसीक, नौशाद, अहद आदि ने घटना की जानकारी जोकीहाट थानाध्यक्ष व सीओ को देने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version