शिविर में 41 अभ्यर्थियों का हुआ नियोजन

अंतिम सूची में अपना नाम ढूंढते शिक्षक अभ्यर्थी. बेसिक ग्रेड में 38 व स्नातक ग्रेड में तीन अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र अररिया : प्रारंभिक विद्यालय में उर्दू-बंगला स्पेशल टीइटी उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए बुधवार को जिले के सभी प्रखंड नियोजन समिति द्वारा विद्यालय अररिया में शिविर का आयोजन किया गया. नियोजन प्रक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 5:18 AM

अंतिम सूची में अपना नाम ढूंढते शिक्षक अभ्यर्थी.

बेसिक ग्रेड में 38 व स्नातक ग्रेड में तीन अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र
अररिया : प्रारंभिक विद्यालय में उर्दू-बंगला स्पेशल टीइटी उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए बुधवार को जिले के सभी प्रखंड नियोजन समिति द्वारा विद्यालय अररिया में शिविर का आयोजन किया गया. नियोजन प्रक्रिया शांति पूर्वक संपंन कराया गया. प्रखंड नियोजन समिति द्वारा प्रारंभिक विद्यालय बेसिक ग्रेड में वर्ग एक से पांच तक के लिए तथा स्नातक ग्रेड में वर्ग छह से आठ तक के लिए नियोजन किया गया. जिले के आठ प्रखंडो में बेसिक ग्रेड के कुल 38 तथा स्नातक ग्रेड में मात्र तीन शिक्षक का नियोजन किया गया. सिकटी प्रखंड के बेसिक ग्रेड में चार पद के विरुद्ध, तीन पलासी प्रखंड में बेसिक ग्रेड में तीन व स्नातक ग्रेड में एक, जोकीहाट में बेसिक ग्रेड में चार, रानीगंज प्रखंड में बेसिक ग्रेड में चार, स्नातक ग्रेड में एक अररिया प्रखंड में बेसिक ग्रेड में तीन,
कुर्साकांटा प्रखंड में बेसिक ग्रेड में 09 व स्नातक ग्रेड में एक, भरगामा प्रखंड में बेसिक ग्रेड में तीन व फारबसिगंज प्रखंड में बेसिक ग्रेड में तीन शिक्षको का नियोजन किया गया. नरपतगंज प्रखंड में बेसिक व स्नातक ग्रेड में कोई आवेदन नहीं रहने के कारण नियोजन नहीं किया गया. जबकि बेसिक ग्रेड में 13 पद व स्नातक ग्रेउ में एक पद की रिक्ति थी. जिल के नौ प्रखंडों में बेसिक ग्रेड में कुल 80 व स्नातक ग्रेड में 26 पद रिक्त था. जिलास्तरीय प्रखंड नियोजन शिविर में फारबिसगंज व पलासी प्रखंड को छोड़ कर सभी शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र सौंपा गया. फारबिसगंज प्रखंड में एक अभ्यर्थी मो जफर अहमद का टीइटी प्रमाण पत्र संदेहास्पद पाये जाने पर नियोजन समिति के सचिव सह बीडीओ जय शंकर कुमार ने बताया कि सभी टीइटी प्रमाण पत्रो के जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र सौंपा जायेगा. पलासी प्रखंड के नियोजन पंजी में कुछ गड़बड़ी पाये जाने के कारण नियोजन पत्र ससमय वितरण नहीं किया जा सका. डीइओ डॉ फैयाजुर्रहमान ने बताया कि प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा उर्दू-बंगला उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का नियोजन प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया.

Next Article

Exit mobile version