महिला ने दर्ज करायी मारपीट की प्राथमिकी
अररिया : शहर के ओमनगर वार्ड संख्या आठ की रहने वाली फूलो देवी ने एक रिक्शा चालक शिव महतो के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित महिला ने कहा है कि शिव महतो ने नशापान कर रखा था. उसका रिक्शा मेरे टाट से टकरा गया. […]
अररिया : शहर के ओमनगर वार्ड संख्या आठ की रहने वाली फूलो देवी ने एक रिक्शा चालक शिव महतो के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित महिला ने कहा है कि शिव महतो ने नशापान कर रखा था. उसका रिक्शा मेरे टाट से टकरा गया. उसने गाली देना शुरू कर दिया. मना करने पर उसने पत्थर मार कर उसके सिर को जख्मी कर दिया. बचाने आये पुत्र के साथ भी मारपीट की.