नगर परिषद के लिए सिरर्दद बना भवन निर्माण का लक्ष्य
बगैर पानी टंकी लगाये नप नहीं देगा शौचालय निर्माण की राशि योजना के सभी 728 लाभुकों को दी जा चुकी है प्रथम किस्त की राशि अररिया : आइएचएसडीपी योजना के तहत आवास योजना के निर्माण कराये जाने की योजना अपने समाप्ति की तरफ अग्रसर है. आने वाले वित्तीय वर्षों में संभवत: इस योजना के तहत […]
बगैर पानी टंकी लगाये नप नहीं देगा शौचालय निर्माण की राशि
योजना के सभी 728 लाभुकों को दी जा चुकी है प्रथम किस्त की राशि
अररिया : आइएचएसडीपी योजना के तहत आवास योजना के निर्माण कराये जाने की योजना अपने समाप्ति की तरफ अग्रसर है. आने वाले वित्तीय वर्षों में संभवत: इस योजना के तहत लाभुकों के चयन पर भी रोक लगा दी गयी है, लेकिन जिन लाभुकों का चयन किया गया है उनके द्वारा अभी भी इस योजना के तहत शत-प्रतिशत आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया है. इस योजना के तहत आवास निर्माण के पूरा होने में एक बाधा लाभुकों को कम प्राक्कलन के कारण मकान के ऊपर पानी टंकी बिठाने की समस्या को लेकर भी आ रही है.
कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आइएचएसडीपी योजना के तहत नप क्षेत्र में आवास निर्माण कराने की यह योजना वित्तीय वर्ष 2007-08 में शुरू की गयी थी. इस योजना के तहत लाभुकों को दो लाख एक हजार रुपये की राशि पक्का भवन निर्माण के लिए दिये जाने का प्रावधान है. योजना के शुरुआती चरण में ही 728 भवन निर्माण का लक्ष्य दिया गया था. जानकारी अनुसार लक्ष्य के अनुरूप लगभग 728 लाभुकों का चयन कर प्रथम किस्त की राशि उनके खाता में हस्तांतरित भी कर दी गयी है.
अभी भी अपूर्ण है आवास योजना
आइएचएसडीपी योजना के तहत विभाग के तय मापदंड के आधार पर 728 लाभुकों का चयन विभिन्न वित्तीय वर्ष में नगर परिषद कार्यालय अररिया ने किया. हालांकि हाउस फॉर ऑल योजना के प्रभावी हो जाने के बाद इस योजना को आगे चलाने पर रोक लगा दी गयी है.
आइएचएसडीपी योजना के तहत योजना के लाभुकों को आवास निर्माण के विभिन्न चरणों में तीन किस्तों में दो लाख एक हजार रुपये की राशि दी जानी है. जबकि भवन पर पानी का टंकी बिठाने के बाद उन्हें शौचालय मद की 14 हजार रुपये की राशि दिये जाने का प्रावधान है. तुर्रा तो यह है कि 550 लाभुकों को नप द्वारा तीनों किस्त की राशि लगभग 11 करोड़ 55 लाख रुपये तो भेज दिये गये लेकिन इन्हें अभी भी शौचालय निर्माण की राशि नहीं भेजी गयी है.
कारण स्पष्ट है कि इन लाभुकों द्वारा प्राक्कलन कम होने व राशि के अभाव के कारण अपने घरों में पानी का टंकी नहीं बिठाया जाना है. जबकि 728 में से 650 लाभुकों को द्वितीय किस्त की भी राशि भेज दी गयी है. हालात यही बयां कर रहे हैं कि 550 लाभुकों को शौचालय निर्माण की राशि तब ही मिलेंगे जब वे अपने घरों पर पानी का टंकी बिठा कर भवन निर्माण के सभी मापदंडों को पूरा करा देंगे. ऐसे में इन लाभुकों के घरों में शौचालय निर्माण की प्रक्रिया पूरा हो पाने पर भी ग्रहण लगने के आसार नजर आ रहे हैं.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
इधर इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने कहा कि 27 अक्तूबर को नगर विकास विभाग के अररिया व पूर्णिया के नोडल पदाधिकारी सुरेश तिवारी के समक्ष इस परेशानी को रखा गया था. उन्होंने आश्वासन दिया था कि पानी की टंकी नहीं बिठाने के कारण भवन निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है. जिससे शौचालय निर्माण की प्रक्रिया में भी बाधा उत्पन्न हो रही है. उन्होंने इस समस्या को प्रधान सचिव के समक्ष रखने व समाधान कराने का आश्वासन दिया उनके द्वारा दिया गया था. लेकिन अब तक किसी भी प्रकार का दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है.
550 लाभुकों को भवन निर्माण के तीनों किस्त के 11 करोड़ 55 लाख की राशि की गयी है हस्तांतरित