चार घरों में लगी आग, पांच लाख की क्षति

फारबिसगंज के भलुआ गांव की घटना ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू फारबिसगंज : प्रखंड के अमहारा पंचायत के बघमारा भलुआ टोला में मंगलवार दोपहर अचानक चार घरों में आग लग जाने से नकद, अनाज, जूट , कपड़ा, पंपसेट मशीन सहित लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. अग्निकांड में मो जाबिर, शमशेर, जुबैर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 4:58 AM

फारबिसगंज के भलुआ गांव की घटना

ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू
फारबिसगंज : प्रखंड के अमहारा पंचायत के बघमारा भलुआ टोला में मंगलवार दोपहर अचानक चार घरों में आग लग जाने से नकद, अनाज, जूट , कपड़ा, पंपसेट मशीन सहित लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. अग्निकांड में मो जाबिर, शमशेर, जुबैर, जमशेद सहित अन्य के घर जल गये. बताया जाता है कि आग की लपटें देख कर वार्ड सदस्य मो इकबाल, खबिरूल इस्लाम, मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह, मो आसिफ जमील, मो अल्ताफ सहित बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने गांव के खेत में लगे पंपसेट मशीन व चापाकल से पानी लाकर कठिन परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया.
गृहस्वामी के मुताबिक इस अग्निकांड में उनके घर में रखा दुकानदारी के लिए लाया गया लगभग एक लाख रुपये का नया कपड़ा, लगभग एक लाख रुपये खुदरा, चार बकरी, 50 मन जूट, पंपसेट मशीन, साइकिल, अनाज आदि जल गया. इधर अग्निकांड की घटना की जानकारी मिलते ही अंचल कर्मचारी मो हफीज उद्दीन घटना स्थल पर पहुंचे. वे क्षति का आकलन करने में जुटे हुए हैं. सीओ विष्णुदेव सिंह ने बताया की अमहारा के बघमारा भलुआ गांव में आग लगने से चार घर जले हैं. तत्काल आपदा कोष से मिलने वाली राहत राशि 9800 रुपये प्रति पीड़ित परिवार को दी जा रही है.कर्मचारियों को क्षति के आकलन के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version