दो और ट्रक हुआ जब्त सफलता. कोल माफिया के खिलाफ कार्रवाई

अररिया पुलिस की कार्रवाई से कोल माफियाओं की नींद हराम है. पुलिस अब तक कोयला लदे 13 ट्रकें जब्त कर सेल टैक्स विभाग के हवाले कर चुकी है. बुधवार को असम से रानीगंज जा रहे कोयला लदे दो और ट्रकों को नगर थाना पुलिस ने जब्त किया. इसे भी सेल टैक्स विभाग को सौंप दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 6:43 AM

अररिया पुलिस की कार्रवाई से कोल माफियाओं की नींद हराम है. पुलिस अब तक कोयला लदे 13 ट्रकें जब्त कर सेल टैक्स विभाग के हवाले कर चुकी है. बुधवार को असम से रानीगंज जा रहे कोयला लदे दो और ट्रकों को नगर थाना पुलिस ने जब्त किया. इसे भी सेल टैक्स विभाग को सौंप दिया है.

अररिया : पुलिस प्रशासन के हरकत में आते ही कोल माफियाओं पर गाज गिरनी शुरू हो गयी है. इसी क्रम में शनिवार की देर रात जहां कोयला लदा 11 ट्रक को नगर थाना पुलिस अररिया ने जांच के क्रम में पुख्ता दस्तावेज नहीं दिखाने के कारण जब्त कर सेलटैक्स विभाग को सौंप दिया गया था. वहीं बुधवार को फिर अररिया रानीगंज एनएच 327 ई पर रानीगंज बस पड़ाव के पास कोयला लदे दो ट्रक को नगर थाना पुलिस ने जब्त किया.
इन दोनों ट्रकों को जब्त करने का भी मामला सुविधा कर की चोरी से ही जुड़ा हुआ है. इन ट्रक चालकों ने भी नगर थाना पुलिस आरके चौधरी को बताया कि वे असम के गुवाहाटी से कोयला लाद कर रानीगंज की ओर जा रहे थे. जहां इन कोयलों की आपूर्ति की जानी थी. पकड़ाये गये इन दोनों ट्रकों में भी दो लाख रुपये से अधिक के कोयला होने की बात कही जा रही है. इससे इस बात को बल मिल रहा है कि बिहार-बंगाल सीमा पर पुलिस व सेलटैक्स के नाक के नीचे से इन ट्रकों को गुजारा जाना इंट्री माफिया व कोल माफियाओं के बड़े लिंक का ही परिणाम है.
हालांकि शनिवार को पुलिस व सेलटैक्स विभाग की जद में आये 11 ट्रकों से अब तक सुविधा कर की वसूली की प्रक्रिया प्रावधानों में ही है. बुधवार को जब्त किये गये इन दोनों ट्रकों को भी अररिया शहर स्थित डीएम फ्यूल सेंटर में पहले से जब्त कर रखे गये कोयला लदे ट्रक के साथ ही रखा गया है. नगर थानाध्यक्ष आरके चौधरी ने बताया कि ट्रक जब्त कर इसकी सूचना सेलटैक्स व खनन विभाग के पदाधिकारियों को दे दी गयी है.
कहते हैं वाणिज्य कर उपायुक्त: वाणिज्य कर उपायुक्त विश्वनाथ महतो ने बताया कि वे 11 ट्रकों पर सुविधा कर की राशि की वसूली की प्रक्रिया को पूरा कराने में लगे हुए हैं. अररिया नगर थाना पुलिस द्वारा अगर फिर दो कोयला लदे ट्रक को पकड़ा गया है तो उनके कागजतों की जांच कर उनसे भी सुविधा कर की वसूली के बाद ही माल सहित ट्रक को छोड़ा जायेगा.
जब्त कोयला लदा ट्रक.
अब तक कोयला लदे 13 ट्रकें हो चुके हैं जब्त
असम के गुवाहाटी के कोयला मंडी से आ रहे कोयला को खपाने के लिए कोल माफिया किस हद तक सुविधा कर की चोरी कर रहे हैं. इन दिनों हो रही पुलिस की कार्रवाई इसका स्पष्ट उदाहरण है. हां यह बात अलग है कि सेलटैक्स विभाग या बिहार बंगाल सीमा पर स्थित चेक पोस्ट सजग कार्रवाई करते तो कोल माफिया टैक्स चोरी कर रातों रात लखपति बनने से वंचित रह जाते.
इसके साथ ही भारत सरकार को राजस्व का मुनाफा प्राप्त हो पाता. हालांकि अररिया पुलिस की कार्रवाई ने कोल माफियाओं की नींद को हराम कर दिया है. बुधवार को ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 41 एच 4607 व डब्ल्यूबी 41 एच 1307 को जब्त किया गया है. वहीं शनिवार को ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 14 डी 6899, डब्ल्यूबी 41 जी 5790, यूपी 19 टी 1848, यूपी 17 डी 6017, पीबी 10 यू 4796, एचआर 42 डी 0074, एचआर 69 डी 3347 आदि को जब्त किया गया था.

Next Article

Exit mobile version