नगर निकायों में 34 पद महिलाओं के लिए आरक्षित

राज्य निर्वाचन आयोग की साइट पर आरक्षण रोस्टर अपलोड़ अररिया में 13, फारबिसगंज में 12 व जोगबनी नगर पंचायत में 09 निर्वाचन क्षेत्रों पर महिलाओं की दावेदारी सुनिश्चित अप्रैल-मई में होने हैं चुनाव, आरक्षण रोस्टर अपलोड होते ही प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान किया तेज अररिया : नगरपालिका आम निर्वाचन 2017 के वार्डवार आरक्षण सूची का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 6:44 AM

राज्य निर्वाचन आयोग की साइट पर आरक्षण रोस्टर अपलोड़

अररिया में 13, फारबिसगंज में 12 व जोगबनी नगर पंचायत में 09 निर्वाचन क्षेत्रों पर महिलाओं की दावेदारी सुनिश्चित
अप्रैल-मई में होने हैं चुनाव, आरक्षण रोस्टर अपलोड होते ही प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान किया तेज
अररिया : नगरपालिका आम निर्वाचन 2017 के वार्डवार आरक्षण सूची का प्रकाशन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 14 नवंबर को ही कर दिया गया, लेकिन सोमवार को जिला निर्वाचन के साइट पर आरक्षण रोस्टर के अपलोड़ होने की सूचना पाते ही नेट कैफे पर वर्तमान नगर पार्षद व चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे प्रत्याशियों की आवाजाही तेज हो गयी. अखबार के माध्यम से मिली सूचना पर राज्य निर्वाचन आयोग की लगी मुहर देखने की प्रतीक्षा पर भी विराम लगता दिखा. जिन प्रत्याशियों का वार्ड आरक्षण की जद में आ चुका हैं
उन वार्डों के प्रत्याशी अब अन्य वार्डों में अपनी जगह तलाशने में निश्चिंत होकर चुनावी कवायद व जन संपर्क को तेज करने में लगे गये. हालांकि आरक्षण ने 2007 से ही जमे-जमाये कई प्रत्याशियों को नई जगह तलाशने के लिए मजबूर कर दिया है. जबकि महिला आरक्षित हुए वार्डों में मां, बहन व पत्नी को चुनावी समर में उतारने की प्रकिया भी प्रत्याशियों ने तेज कर दी है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दस वर्षों में आरक्षण रोस्टर में बदलाव का प्रावधान है. 2017 में किये गये आरक्षण रोस्टर में बदलाव के बाद अररिया नप के 13 निर्वाचन क्षेत्र, फारबिसगंज नप के 12 निर्वाचन क्षेत्र व जोगबनी नपं के 09 निर्वाचन क्षेत्रों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.
तीनों नगर निकायों में महिला आरक्षण में किया गया फेरबदल
अररिया नगर परिषद के 29 निर्वाचन क्षेत्रों में से वार्ड संख्या तीन, चार, पांच, आठ, नौ, दस, 11, 14, 15, 16, 20, 27 व 28, फारबिसगंज नगर परिषद के 25 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक, चार, पांच, सात, 11, 13,15, 16, 19, 20, 24 व 25 व जोगबनी नगर पंचायत के 19 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक, चार से 10 तक व 17 को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.
तीनों नगर निकायों में कोटिवार आरक्षण की स्थिति
अररिया नप के वार्ड संख्या एक, छह व आठ को अनुसूचित जाति अन्य के लिए, वार्ड संख्या पांच व 11 को पिछड़ा वर्ग महिला के लिए व सात, 17 व 29 को पिछड़ा वर्ग अन्य के लिए आरक्षित किया गया है. वार्ड संख्या दो, 12, 13, 18,19, 21, 22, 23, 24, 25, 26 व 29 को अनारक्षित अन्य के लिए, जबकि वार्ड संख्या तीन, चार, नौ, 10, 14, 15, 16, 20, 27 व 28 को अनारक्षित कोटि महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. फारबिसगंज नप के वार्ड संख्या दो को अनुसूचित अन्य के लिए व वार्ड संख्या सात को अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित किया गया है.
वार्ड संख्या एक व 13 को पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, जबकि वार्ड संख्या तीन, नौ व वार्ड संख्या 21 को पिछड़ा वर्ग अन्य के लिए आरक्षित किया गया है. वार्ड संख्या चार, पांच, 11, 15, 16, 19, 20, 24 व 25 को अनारक्षित कोटि महिला के लिए, जबकि वार्ड संख्या छह, आठ, 12, 14, 17, 18, 22 व 23 को अनारक्षित कोटि अन्य के लिए आरक्षित किया गया है.
जोगबनी नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक को अनुसूचित जाति महिला के लिए व वार्ड संख्या 16 को अनुसूचित जाति अन्य के लिए आरक्षित किया गया है. वार्ड संख्या 10 को पिछड़ा वर्ग महिला के लिए एवं वार्ड संख्या 11 व 14 को पिछड़ा वर्ग अन्य के लिए आरक्षित किया गया है. वार्ड संख्या चार, पांच, छह, सात, आठ, नौ व 17 को अनारक्षित कोटि महिला के लिए जबकि वार्ड संख्या दो, तीन, 12, 13, 15, 18 व 19 को अनारक्षित कोटि अन्य में आरक्षित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version