20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप अररिया में बांटे गये 79 प्रतिशत नये बार कोडेड राशन-केरोसिन कूपन

अक्तूबर 2016 से जून 2017 के लिए नया बार कोडेड कूपन उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराा गया है अररिया : डीएम के निर्देश पर अररिया नप क्षेत्र के 80 प्रतिशत कार्ड धारियों को राशन व केरोसिन कूपन का वितरण किया जा चुका है. शिविर में उपस्थित नहीं होने के कारण 20 प्रतिशत लाभुकों को राशन-केरोसिन कूपन […]

अक्तूबर 2016 से जून 2017 के लिए नया बार कोडेड कूपन उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराा गया है

अररिया : डीएम के निर्देश पर अररिया नप क्षेत्र के 80 प्रतिशत कार्ड धारियों को राशन व केरोसिन कूपन का वितरण किया जा चुका है. शिविर में उपस्थित नहीं होने के कारण 20 प्रतिशत लाभुकों को राशन-केरोसिन कूपन नहीं मिल पाया है. इसकी वजह से कूपन का वितरण शत-प्रतिशत पूरा नहीं हो पाया है. जानकारी अनुसार प्रधान सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग पटना के पत्रांक 5082 दिनांक 18 अगस्त के अनुसार इस वर्ष माह अक्तूबर 2016 से जून 2017 के लिए नया बार कोडेड कूपन उपलब्ध कराया गया है.
इसके तहत जविप्र के अंतर्गत चिह्नि परिवारों को निर्धारित दर एवं मात्रा में खाद्यान्न एवं केरोसिन तेल की आपूर्ति की जानी है. हालांकि कूपन वितरण का काम सितंबर 2016 तक ही पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया था. कूपन वितरण को लेकर दो तिथियां निर्धारित की गयी थी. विभागीय निर्देश के आलोक में वितरण के पश्चात बचे कूपन को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया गया है.
80 हजार 136 कूपन में से बंटे 63 हजार 594 कूपन
अररिया नप से राशन-केरोसिन कूपन वितरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नप के राजस्व कर्मियों को श्रेणीवार कूपन वितरण करने का निर्देश दिया गया है. जिला आपूर्ति कार्यालय ने 59 हजार 376 पीएचएच, दो हजार 617 अंत्योदय व 18 हजार 143 केरोसिन कूपन मिला कर कुल 80 हजार 136 परिवारों के बीच कूपन वितरण कराने के लिए नगर परिषद को नया बार कोडेड कूपन उपलब्ध कराया है, जिसमें 46 हजार 947 पीएचएच, दो हजार 241 अंत्योदय व 14 हजार 406 केरोसिन मिला कर 63 हजार 594 परिवारों के बीच ही कूपन का वितरण शिविर के माध्यम से किया जा सका है. वितरित कराये गये कूपन का प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी अररिया व जिला आपूर्ति पदाधिकारी को 17 नवंबर को नगर परिषद द्वारा सौंपा गया है. शेष 20 प्रतिशत बचे लाभुकों के बीच अंतिम तिथि का निर्धारण कर कूपन वितरण करने की बात कही जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें