फोटो-5-रानीगंज थाना में पीड़ित मवेशी व्यापारी. प्रतिनिधि, परवाहा मंगलवार की संध्या साढ़े चार बजे रानीगंज थाना क्षेत्र के परसाहाट नहर के समीप आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर 11 मवेशी व्यापारियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित सभी मवेशी व्यापारियों ने बुधवार को रानीगंज थाना में बताया कि हमलोग सभी व्यापारी किशनगंज के लोहागाढ़ा से अपने-अपने मवेशी बेचकर घर लौट रहे थे. कि इसी क्रम में परसाहाट नहर के समीप आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने गोली फायरिंग करते हुए पिकअप वाहन को रोक दिया. इसके बाद बारी – बारी से सभी व्यापारी से हथियार के बल पर रुपये लूटने लगे. भरगामा थाना क्षेत्र के हरिपुर कला निवासी व्यापारी दिनेश मुखिया से 9900 रुपये, शूर्ति मुखिया से 55000 हजार रुपये, भगवान यादव से 3,04000 रुपये, नया भरगामा निवासी सदानंद यादव से 37,800 रुपये, पिंटू यादव से 159000 रुपये, मिथुन यादव से 59,000, अजय साह से 1800 सौ रुपये, हिंग्वा निवासी मनोज मुखिया से 34,000 रुपये, मनोज साह से 37,000 रुपये, चांदीघासी निवासी से मो इसराफील से 80,000 रुपये, लक्ष्मीपुर भरगामा निवासी शंकर यादव से 1,71,500 रुपये लूट लिए. लूट की घटना को अंजाम देकर चांदीघासी नदी की ओर हथियार लहराते हुए फरार हो गये. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गयी है. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ————— जोगबनी पुलिस ने आठ लोगों को शराब के नशे में पकड़ा जोगबनी. जोगबनी पुलिस ने नेपाल से शराब पीकर भारतीय क्षेत्र की ओर आ रहे आठ लोगों को शराब के नशे में मुख्य नाका से गिरफ्तार किया है. शराब पीकर आ रहे लोगों में कसबा के नीरज आनंद, जैकी कुमार, स्वर्णजित सिन्हा व संतोष कुमार साह, जोगबनी के भोला मंडल स्वास्तिक नगर, समीर अंसारी दक्षिण महेश्वरी , मो जुबेर अमौना व आमोद झा टिकुलिया बस्ती शामिल हैं. थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया की सभी का मेडिकल कराया गया है. आगे की करवाई चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है