90 ग्राम स्मैक, 1.41 लाख नकद बरामद, तस्कर गिरफ्तार

विभिन्न बैंकों के कई एटीएम कार्ड, सात मोबाइल, दो मोबाइल के सिम कार्ड व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी मिले

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 11:58 PM

अररिया. रानीगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रानीगंज बाजार से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 90 ग्राम स्मैक, 1.41 लाख रुपये नकद व विभिन्न बैंकों के कई एटीएम कार्ड, सात मोबाइल, दो मोबाइल का सिम कार्ड व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी मिला है. एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने उक्त जानकारी प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि आम नागरिक व अखबारों के माध्यम से जिले में नशे के प्रचलन के बारे में जानकारी मिलती रही है. इसमें मिली गुप्त सूचना के आलोक में एसपी अमित रंजन ने नशा प्रचलन पर रोक लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. एएसपी ने बताया कि इसी कड़ी में रानीगंज बाजार से विशेष कार्रवाई करते हुए रानीगंज थाना पुलिस ने 90 ग्राम स्मैक, 1.41 हजार रुपये नकद, विभिन्न बैंक के कई एटीएम कार्ड, सात मोबाइल, दो सिम कार्ड, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ रानीगंज बाजार में दुकान चलाने वाले राकेश मांझी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि विगत कई दिनों से रानीगंज बाजार में राकेश मांझी के स्मैक की तस्करी करने की सूचना मिल रही थी. इसी के आधार पर रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने सूचना को सत्यापित करने के लिए उक्त स्थान का रेकी की. सूचना सत्यापित होने के बाद रानीगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर उक्त दुकान में छापेमारी की गयी. इसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे मादक पदार्थ के धंधे में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version