19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग से 90 घर जले, एक करोड़ संपत्ति जलने की आशंका

अमरोरी में हादसा

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत के अमरोरी वार्ड संख्या 13 में शुक्रवार के दोपहर आग लगने से 32 परिवारों का 90 घर जल गये. गेहूं तैयारी के दौरान थ्रेशर से आग लगी. इसमें एक करोड़ की संपत्ति जलने की आशंका जतायी जा रही है. घटना की सूचना पर जब तक अग्निशमन वाहन पहुंचा तब तक 90 घर जल गये थे. फुलकाहा थानाध्यक्ष व फुलकाहा एसएसबी से दो अग्निशमन वाहन मंगवाया गया. ग्रामीणों व दमकल कर्मियों ने अग्निशमन वाहन के सहयोग से लगभग तीन घंटे के मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी अनुसार कमलेश्वरी यादव ने गेहूं तैयारी को लेकर अपने दरवाजे पर थ्रेसर लगाया हुआ था. थ्रेसर से निकली चिंगारी ने घर को अपनी चपेट में ले लिया. धीरे धीरे आग की लपटें तेज होती गयी. अगलगी में घर में रखे आधे दर्जन गैस सिलिंडर में भी ब्लास्ट हुआ. इससे आग और भड़क गई. अगलगी पीड़ितों में रामविनोद यादव, वीरेंद्र यादव, मनोज यादव, श्रीप्रसाद यादव,अनमोल यादव,बिजल यादव, बेचू यादव,भूपेंद्र यादव, लक्ष्मी यादव, पप्पू यादव, कमलेश्वरी यादव,नुनूलाल यादव, मुकेश यादव,भूलन यादव, संजय यादव, शिवजी यादव,विकास यादव, महाराज यादव, विंदेश्वरी यादव, रामजी यादव, लक्ष्मण यादव, हंसराज यादव, बंसराज यादव, शिवनंदन यादव,नीतीश यादव,अनमोल यादव,राजकुमार यादव, मसोमात तिलिया देवी, गीता देवी, रमेश यादव सहित अन्य के परिवारों शामिल हैं. आग से एक दर्जन बकरी, चार मवेशी, आधे दर्जन से अधिक मोटर साइकिल, पंप सेट, सैकड़ों क्विंटल अनाज, जेवर जेवरात, कपड़ा,फर्नीचर, ट्रंक, गोदरेज, अलमीरा, पांच लाख से अधिक नकद समेत सभी सामान आग में जल गये. आग की सूचना पर फुलकाहा एसएसबी के जवानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार की सूचना पर अग्निशमन वाहन पहुंचा व आग पर काबू पाने का प्रयास किया. वहीं फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसएसबी इंस्पेक्टर हरबंस लाल, राजस्व कर्मचारी रवि कुमार, मुखिया प्रतिनिधि रीकेश यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. मामले को लेकर सीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेज दिया गया है. अगलगी पीड़ित परिवारों की सूची बनायी जा रही है. सूची बनाने के बाद कागजी कार्रवाई होने के बाद सभी पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता के तहत वाले राहत राशि उपलब्ध करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें