बगीचे में फंसी टाटा 407 से मिली 900 लीटर विदेशी शराब

बगीचे में फंसी टाटा 407 से मिली 900 लीटर विदेशी शराब

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2020 7:12 AM

अररिया :जोकीहाट पुलिस ने बुधवार की रात लावारिस टाटा 407 से करीब 900 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष विकाश कुमार आज़ाद ने बताया कि बुधवार की देर रात खबर मिली कि केसर्रा गांव के आम बगीचा में एक टाटा 407 फंसा हुआ है. गाड़ी तिरपाल से पूरी तरह ढका हुआ है. गाड़ी चालक व खलासी गाड़ी का गेट बंद कर फरार हो गया है. खबर मिलते ही पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंच कर गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना लाया गया.

गुरुवार की सुबह जब तिरपाल को हटाया गया तो उसमें उपर से कटहल, परवल व मिर्ची का बोरा रखा हुआ था. नीचे अंग्रेजी शराब का 16 बोरा व 67 कार्टन शराब बरामद किया गया. जिसका कुल वजन करीब 900 लीटर है. यह शराब बंगाल निर्मित बताया जाता है. सूचना पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार थाना पहु्ंच कर जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version