20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने कहा, नोटबंदी का हम क्यों करें विरोध

ग्रामीण क्षेत्र में भारत बंद का नहीं रहा कोई असर अररिया : विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नोट बंदी पर आहूत देश व्यापी हड़ताल का असर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में न के बराबर रहा. ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में सामान्य दिनों की तरह ही दुकानें खुली और बंद हुई. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी […]

ग्रामीण क्षेत्र में भारत बंद का नहीं रहा कोई असर

अररिया : विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नोट बंदी पर आहूत देश व्यापी हड़ताल का असर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में न के बराबर रहा. ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में सामान्य दिनों की तरह ही दुकानें खुली और बंद हुई. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी सामान्य रही. हालांकि सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से हड़ताल को व्यापक रूप देने का हर संभव प्रयास किया गया था. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसका असर देखने को नही मिला. हालांकि भारत बंद को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के प्रशासन व पुलिस द्वारा पूरी तैयारी की गयी थी. लेकिन बंद को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा कोई विशेष पहल नहीं होता देख उन्होंने भी राहत की सांस ली. इस संबंध में पूर्व प्रमुख सुशील कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख धनजीत सिंह, नगमा गैस एजेंसी के मालिक मो जमीलउर्रहमान, प्रणव गुप्ता, धर्मनाथ सिंह, पूर्व मुखिया मनोज सिंह आदि ने पूछने पर बताया कि राज्य की जदयू सरकार द्वारा नोट बंदी के फैसले पर केंद्र का साथ देने के निर्णय के कारण भी बंद का असर देखने को नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जब देश की सरकार व राज्य की सरकार नोट बंदी को सही फैसला मानती है, तो फिर इसे गलत ठहराने के निर्णय का हम समर्थन क्यों करें.
विमुद्रकीकरण की प्रक्रिया से भविष्य में होने वाले लाभ का फायदा हमारे आनी वाले पीढ़ी को ही मिलेगा. फिर हम क्यों बंद का समर्थन कर केंद्र सरकार के निर्णय व राज्य सरकार के समर्थन का विरोध करें.
बंद हुआ फ्लॉप : आलोक
अररिया. नोटबंदी के विरोध में सोमवार को कथित बंद को आह्वान का आम-वाम ने नकार दिया. न दूकानें बंद हुई और न ही यातायात बंद रहा. सामान्य दिनों की तरह आमजन अपने कार्यों में लगे रहे. उपरोक्त बातें भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने कही. श्री भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालाधन रखने वालों व भ्रष्टाचारियों पर चोट किया है. नोटबंदी को पूरे देश में अपार समर्थन मिल रहा है. इससे राष्ट्र की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इससे आतंकवादियों का कमर टूटेगा. उक्त बातें देश की जनता जानती है. इसलिए लोगों ने बंद समर्थकों को करारा जबाव दिया है. उन्होंने दावा किया कि बंद का आह्वान पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ.
आप ने निकाला विरोध मार्च : अररिया. नोटबंदी के फैसले के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विरोध मार्च निकाल कर केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया. आप का विरोध मार्च स्थानीय पार्टी कार्यालय से आरंभ होकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होकर गुजरा. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की. मार्च का नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिला संयोजक चंद्रभूषण ने कहा कि नोटबंदी के नाम पर देश की भोली भाली जनता को लूटा जा रहा है. पार्टी ने अन्य नेताओं ने नोटबंदी से आम लोगों को हो रही परेशानी पर अपने विचार रखे. साथ ही नोटबंदी के फैसले को सरकार का तानाशाही भरा कदम ठहराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें