बस की ठोकर से बाइक सवार घायल, रोड जाम

घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जताया विरोध. घायल बाइक सवार रामपुर उत्तर वार्ड संख्या 11 निवासी 45 वर्षीय मुन्ना चौधरी को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. फारबिसगंज : फारबिसगंज-नरपतगंज मुख्य मार्ग एनएच 57 पर बुधवार को एक यात्री बस की ठोकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 6:45 AM

घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जताया विरोध.

घायल बाइक सवार रामपुर उत्तर वार्ड संख्या 11 निवासी 45 वर्षीय मुन्ना चौधरी को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
फारबिसगंज : फारबिसगंज-नरपतगंज मुख्य मार्ग एनएच 57 पर बुधवार को एक यात्री बस की ठोकर से बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बाइक सवार रामपुर उत्तर वार्ड संख्या 11 निवासी 45 वर्षीय मुन्ना चौधरी पिता स्वर्गीय सदानंद चौधरी को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. चिकित्सकों ने बताया िक िफलहाल युवक खतरे से बाहर है िचंता कोई बात नहीं. घटना के बाद यात्री बस का चालक बस छोड़ फरार हो गया. घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गये. आक्रोशितों ने बस का घेराव कर घटना पर विरोध प्रकट करने लगे. सूचना पर स्थानीय थाना से टाइगर मोबाइल के जवान अरविंद कुमार, रोहित कुमार व अन्य वहां पहुंचे.
उन्होंने घटना स्थल पर मौजूद लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुपौल से फारबिसगंज की ओर आ रही यात्री बस बीआर 19 डी 8571 ने सामने से आ रही एक बाइक संख्या बीआर 38 जे 1235 का सामने से ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में उनकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.

Next Article

Exit mobile version