छेड़खानी व रंगदारी के आरोप में युवक गिरफ्तार
अररिया : रानीगंज थाना क्षेत्र के हांसा गांव के एक युवक अभिषेक गोस्वामी पिता कृष्ण नंद गोस्वामी को नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके विरुद्ध शहर के निजामनगर वार्ड संख्या 20 की पीड़िता की मां ने नगर थाना कांड संख्या 817/16 दर्ज करायी थी, जिसमें कहा गया है कि गिरफ्तार युवक […]
अररिया : रानीगंज थाना क्षेत्र के हांसा गांव के एक युवक अभिषेक गोस्वामी पिता कृष्ण नंद गोस्वामी को नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके विरुद्ध शहर के निजामनगर वार्ड संख्या 20 की पीड़िता की मां ने नगर थाना कांड संख्या 817/16 दर्ज करायी थी, जिसमें कहा गया है कि गिरफ्तार युवक लगभग एक वर्ष से मोबाइल पर गंदी-गंदी बात कर तंग करता था. जब युवक को पीड़िता की शादी तय होने की जानकारी मिली तो वह पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगा था.
मामले के अभियुक्त अभिषेक को गुरुवार को मोहल्ले के लोगों के सहयोग से पुलिस के हवाले किया गया. नगर थानाध्यक्ष आरके चौधरी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.