मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा को लेकर देर शाम तक कार्यालय में जमे रहते हैं.

अररिया : सीएम नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा की तैयारियों में जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. समाहरणालय परिसर से लेकर रामपुर कोदरकट्टी तक निर्माण व मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. चेतना सभा के लिए मंच का काम लगभग पूरा होने के बाद सोमवार को कॉलेज परिसर के भीतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 6:50 AM

अररिया : सीएम नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा की तैयारियों में जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. समाहरणालय परिसर से लेकर रामपुर कोदरकट्टी तक निर्माण व मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. चेतना सभा के लिए मंच का काम लगभग पूरा होने के बाद सोमवार को कॉलेज परिसर के भीतर से लिंक रोड बनाने का काम शुरू हुआ.

नया अनुमंडल कार्यालय बन कर पूरी तरह तैयार हो चुका है. जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय इसी भवन में शिफ्ट हो चुका है. मुख्यमंत्री के जिला दौरा को देखते हुए जिला प्रशासन तमाम तैयारियों को फाइनल टच देने में जुटा है. सोमवार को समाहरणालय परिसर की साफ सफाई के साथ साथ परिसर में लगे वृक्षों की डालियों की कटाई भी हुई. साथ ही जगर जगह मरम्मती कार्य देर शाम तक चलता देखा गया. वहीं परिसर के बाहर सड़क किनारे रौशनी की व्यस्था को लेकर भी काम होता रहा. बताया जाता है कि देर शाम तक होने वाली सीएम की समीक्षा बैठक को देखते हुए समाहरणालय परिसर के चारों तरफ रोशनी की माकूल व्यवस्था होगी.

दूसरी तरफ अररिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों का दस्ता शहर के विभिन्न मार्गों पर से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दुकानदारों को देते नजर आये. निश्चय यात्रा के दौरान होने वाली समीक्षा बैठक को देखते हुए विभिन्न विभाग अपनी रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हैं.

गौरतलब है कि अब तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम सात दिसंबर को जिले में अपने निश्चय यात्रा की शुरूआत रामपुर कोदरकट्टी गांव से करेंगे. फिर डीआरसीसी के निरीक्षण के बाद अररिया कॉलेज स्टेडियम में चेतना सभा में लोगों को संबोधित करेंगे. जबकि अपराहन पांच बजे से सात बजे तक डीआरडीए सभा भवन में समीक्षा बैठक होगी. बैठक के बाद वे जिले से रवाना हो जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version