10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप कार्यालय का फारबिसगंज

फारबिसगंज : जहां एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय यात्रा के क्रम में अररिया आ रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री के सात निश्चय में तीन निश्चय गली नाली योजना, हर घर नल जल योजना एवं शौचालय निर्माण योजना का स्थानीय नप प्रशासन के द्वारा क्रियान्वयन अब तक केवल कागजों पर ही किया जा रहा है. जानकारी […]

फारबिसगंज : जहां एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय यात्रा के क्रम में अररिया आ रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री के सात निश्चय में तीन निश्चय गली नाली योजना, हर घर नल जल योजना एवं शौचालय निर्माण योजना का स्थानीय नप प्रशासन के द्वारा क्रियान्वयन अब तक केवल कागजों पर ही किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सरकार के नगर एवं आवास विभाग से फारबिसगंज नप को हर घर जल नल योजना में 1 करोड़ 40 लाख 40 हजार, गली नाली योजना में 99 लाख 66 हजार एवं स्वच्छ भारत योजना के तहत शौचालय निर्माण मद में 1 करोड़ 41 लाख 45 हजार रुपये का आवंटन प्राप्त है.
अब तक इन जन कल्याणकारी योजनाओं में गली नाली योजना में नप क्षेत्र के कुल 25 वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर निर्माण होने वाली गली-नाली के कुल 46 योजनाओं का केवल प्राक्कलनों को केवल तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गयी है. मगर अब तक इसके लिए निविदा तक नहीं निकाली गयी है. हर घर नल का जल योजना के क्रियान्वयन के लिए जल संचय निर्माण के लिए वार्डों में में 25 गुना 25 वर्ग फीट की सरकारी भूमि को भी चिह्नित करने का कार्य भी अभी पूरा नहीं किया जा सका है.
हालांकि कार्यपालक पदाधिकरी सुमन कुमार ने जल संचय के लिये वार्डों में सरकारी भूमि को चिह्नित करने के लिए अपने कार्यालय के ज्ञापांक 1202 दिनांक 28/11/16 के माध्यम से नप के अमीन योगानंद मंडल को निर्देश दिया था. मगर उस पर भी क्रियान्वयन होता नज़र नहीं आ रहा है. वहीं मुख्यमंत्री के तीसरा निश्चय स्वच्छ भारत के तहत हर घर शौचालय निर्माण योजना की भी कमोबेश यही स्तिथि है. इस योजना के तहत फारबिसगंज नप क्षेत्र में वर्ष 2015- 16 में 457 वर्ष 2016- 17 में 914 यानि कुल 1371 शौचालय विहीन लाभुक को इसका लाभ देने का लक्ष्य था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें