पैसा नहीं मिलने पर ग्राहकों ने किया सड़क जाम
आक्रोशित ग्रामीणों को समझाती पुलिस . ताराबाड़ी : ररिया-कुर्साकांटा मार्ग पर रामपुर-मोहनपुर पश्चिमी पंचायत के ग्रामीणों सीएसपी केंद्र द्वारा राशि उपलब्ध नहीं कराये जाने के विरोध में गुरुवार की दोपहर रामपुर चौक पर यातायात को बाधित कर दिया. विरोध कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि सेंट्रल बैंक के रामपुर मोहनपुर हाट के निकट स्थित […]
आक्रोशित ग्रामीणों को समझाती पुलिस .
ताराबाड़ी : ररिया-कुर्साकांटा मार्ग पर रामपुर-मोहनपुर पश्चिमी पंचायत के ग्रामीणों सीएसपी केंद्र द्वारा राशि उपलब्ध नहीं कराये जाने के विरोध में गुरुवार की दोपहर रामपुर चौक पर यातायात को बाधित कर दिया. विरोध कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि सेंट्रल बैंक के रामपुर मोहनपुर हाट के निकट स्थित सीएसपी केंद्र लोगों को राशि उपलब्ध करने में बेवजह आनाकानी करता है. सीएसपी केंद्र में करीब पांच हजार ग्रामीणों का एकाउंट है. ग्रामीण रोज राशि के निकासी के लिए सीएसपी केंद्र का चक्कर लगाते हैं, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगती है. इधर, सीएसपी संचालक आदित्य कुमार ने बताया की गुरुवार को पैसा नहीं रहने के कारण लाभुक को पैसा नहीं दिया जा सका
इसके अलावा केंद्र द्वारा अपने ग्राहकों को रोजना राशि उपलब्ध कराये जाने की बात उन्होंने कही. इधर,जाम की सूचना पर बैरगाछी ओपी के एएसआइ खुर्शीद खान, पूर्व मुखिया पति अब्दुल रहमान, सरपंच वसीकुररहमान, पूर्व सरपंच पति मो असफाक पैक्स चेयरमैन मो समीम मौके पर पहुंचे. लोगों को समझा कर यातायात को चालू कराया जा सका. विरोध कर रहे लोगों में नसीमा खातून, सहनसा खातून, मो शाबीर, शैरा खातून, बुधनी खातून, शार बानो, मो जाहिद आदि ग्रामीण शामिल थे.