नन बैकिंग समृद्ध जीवन का एजेंट गिरफ्तार
अररिया : नन बैकिंग समृद्ध जीवन के एक एजेंट को नगर थाना पुलिस ने शनिवार को जोगबनी के खजूरबाड़ी से गिरफ्तार किया. जोगबनी निवासी लाल बाबू भगत के आवेदन पर नगर थाना कांड संख्या 750/16 का यह अभियुक्त था जो फरार चल रहा था. स्थानीय शाखा प्रबंधक विजय कुमार व एक कर्मी प्रदीप यादव को […]
अररिया : नन बैकिंग समृद्ध जीवन के एक एजेंट को नगर थाना पुलिस ने शनिवार को जोगबनी के खजूरबाड़ी से गिरफ्तार किया. जोगबनी निवासी लाल बाबू भगत के आवेदन पर नगर थाना कांड संख्या 750/16 का यह अभियुक्त था जो फरार चल रहा था. स्थानीय शाखा प्रबंधक विजय कुमार व एक कर्मी प्रदीप यादव को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. जोगबनी निवासी लाल बाबू भगत ने जोगबनी शाखा में चालीस हजार रुपये एजेंट के माध्यम से जमा किया था.
समृद्ध जीवन के नियमों के मुताबिक जमा रुपये का समयावधि पूरा हो चुका था. प्रबंधक व एजेंट उनकी राशि लौटाने में टालमटोल कर रहा था. पीड़ित ने इस मामले को ले पदाधिकारी को आवेदन दिया. जिला पदाधिकारी द्वारा जांच कराये जाने पर यह तथ्य सामने आया कि नन बैकिंग कंपनी ने कारोबार के लिये जिला प्रशासन से अनुमति नहीं ले रखा है. बीते आठ नवंबर को एसडीओ संयज कुमार, नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी सदल-बल समृद्ध जीवन के शाखा कार्यालय एडीबी चौक में छापेमारी की.