दिन में धूप निकलने से मिली राहत, शाम में गिरा पारा
अलाव के सहारे ठंड से बचाव में लगे लोग. अररिया : पिछले कई दिनों चल रहे शीत लहर से जिले वासियों को सोमवार को उस समय कुछ राहत मिली जब दोपहर के करीब तेज धूप निकल आयी. धूप की गरमी से अचानक पारा 20 डिग्री के करीब पहुंच गया. दिन में निकली धूप के कारण […]
अलाव के सहारे ठंड से बचाव में लगे लोग.
अररिया : पिछले कई दिनों चल रहे शीत लहर से जिले वासियों को सोमवार को उस समय कुछ राहत मिली जब दोपहर के करीब तेज धूप निकल आयी. धूप की गरमी से अचानक पारा 20 डिग्री के करीब पहुंच गया. दिन में निकली धूप के कारण अपराह्न लगभग चार बजे तक मौसम में कुछ गरमी महसूस की गयी, जबकि शाम होते तापमान फिर कम हो गया.
गौरतलब है कि पिछले चार दिनों से जिला कमोबेश शीत लहर की चपेट में था. सुबह से लेकर शाम तक एक जैसा मौसम रहता था. एक पल के लिए भी धूप नहीं निकली थी. अधिकांश लोगों का कहना था जिले के लिए दिसंबर माह में इतनी ठंड सामान्य बात नहीं है. ऐसा मौसम अमूमन जनवरी में होता है. पिछले चार दिनों में सर्दी का ये आलम रहा था कि शाम होते ही लोग घरों का रूख करने पर मजबूर हो जाते थे. बताया जाता है कि पिछले तीन चार दिनों में जिले का औसत तापमान आठ से 12 डिग्री के आसपास रहा. पर सोमवार को मौसम का रूख बदल गया. दिन के करीब 11 बजे अचानक से सूरज निकल आयी.
कई घंटे तक लोगों ने धूप का जमा लिया. जानकारी के मुताबिक धूप के समय तापमान 20 डिग्री तक पहुंच गया था. लोगों को उम्मीद हो चली थी कि अगले कई दिनों तक राहत रहेगी. पर शाम होते होते पारा फिर से गिर गया. शीत लहर के कारण छोटे बच्चों को सुबह-सुबह स्कूल जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पर बताया जाता है कि अब तक स्कूल के समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जानकारों ने बताया कि सोमवार को छुट्टी के कारण सरकारी स्कूल बंद थे. मंगलवार को समय मे बदलाव की घोषणा हो सकती है. बताया जाता है कि बढ़ते ठंड के बावजूद जिला व नगर प्रशासन द्वारा अलावा की व्यवस्था भी नहीं की गयी है.