फारबिसगंज : एनएफ रेलवे कटिहार के डीआरएम उमाशंकर सिंह यादव व अन्य रेल अधिकारियों ने सोमवार को विशेष ट्रेन से फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पहुंच कर फारबिसगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस क्रम में डीआरएम ने प्लेटफॉर्म संख्या एक, दो सहित यूटिलएस, पीआरएस, भोजनालय, कंट्रोल रूम, पार्किंग, पार्सल रूम एवं प्लेटफार्म पर स्थित पेयजल के लिए लगाये गये चापाकल, वाटर फिल्टर का निरीक्षण किया. साथ ही इस संबंध में कनीय अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये. जानकारी मुताबिक अधिकारियों ने टिकट चेंकिंग स्पेशल ट्रेन से कटिहार-जोगबनी रेल खंड के कई स्टेशन पर गहन चेकिंग किया.
इसमें लगभग एक सौ बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को हिरासत में लेकर उचित जुर्माना वसूल कर उन्हें छोड़ दिया गया. डीआरएम के निरीक्षण के क्रम में उनके साथ सीनियर डीइइ प्रोजीत सरकार, सीनियर डीएनसी रणवीर सिंह, सीनियर डीसीएम बीके मिश्रा, सीनियर डीएससी बेनकन्ना बी, सीनियर डीपीओ मनोज कुमार, डीएनटु विनोद कुमार, सीनियर डीएसटी पी प्रमाणिक, सीएमआइ कुमार जितेंद्र सिंह, डीएसओ प्रवेश कुमार, डीएमइ बीडी सिंह, आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट मोहम्मद साकिब, आरपीएफ इंसपेक्टर राज कुमार, आरपीएफ प्रभारी पवन कुमार यादव, स्टेशन प्रबंधक अबुल क़ासिम, किशोर कुमार, सीटीआइ शिवमंगल चौधरी व अन्य अधिकारी मौजूद थे.