बिहार : अररीया में एनएच पर दो ट्रकों में टक्कर, एक की मौत, 4 की हालत नाजुक

अररीया (झंझारपुर) :बिहारमें अररिया संग्राम ओपी क्षेत्र के पिपरोलिया पेट्रोल पंप के समीप एनएच 57 पर शुक्रवार को दो ट्रकों में आमने सामने भिड़ंत हो गयी. जिसमें दोनों ट्रक के चालकों सहित पांच लोग घायल हो गये. घायलों में एक चालक की मौत इलाज के लिये अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी. वहीं चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 8:38 PM
an image

अररीया (झंझारपुर) :बिहारमें अररिया संग्राम ओपी क्षेत्र के पिपरोलिया पेट्रोल पंप के समीप एनएच 57 पर शुक्रवार को दो ट्रकों में आमने सामने भिड़ंत हो गयी. जिसमें दोनों ट्रक के चालकों सहित पांच लोग घायल हो गये. घायलों में एक चालक की मौत इलाज के लिये अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी. वहीं चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि दरभंगा की ओर से साबुन लदा एक ट्रक तेज गति से अरड़िया की ओर जा रहा था. इसी लेन पर विपरित दिशा से कोयले से लदा ट्रक भी दरभंगा की ओर जा रहा था. इसी दौरान दोनों ट्रक आपस में टकरा गये. दोनों ट्रकों में टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के इंजन का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर एक दूसरे में घुस गया. इस टक्कर से दोनों ट्रक के चालक बुरी तरह फंस गये. वहीं कोयले के ट्रक पर बैठे मजदूर गंभीर रूप घायल हो गये.

घटना की जानकारी तत्काल ही थाना पुलिस व एसडीओ को दी गयी. सूचना मिलते ही एसडीओ जगदीश कुमार, सीओ हेमंत कुमार दास व अरड़िया ओपी, झंझारपुर, अंधराठाढी, रूद्रपुर एवं भैरव स्थान थाना पुलिस मौके पर पहुंची. चालकों को केबिन से निकालने के लिये क्रेन मंगाया गया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों चालकों को निकाला गया. इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया.

बताया जा रहा है कि साबुन लदे ट्रक के ड्राइवर की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई. वहीं दूसरे चालक सहित चार लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिन्हे डीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई. समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं घायलों की पहचान झंझारपुर थाना के मोहना गांव निवासी फगुनी सदाय का पुत्र उमेश सदाय, लक्ष्मी सदाय का पुत्र नूनू सदाय एवं आरा जिला के परशुराम यादव का पुत्र अरविंद्र कुमार है. कोयले लदे ट्रक चालक की पहचान नहीं हो पायी है.

घटना के बाबत एसडीओ जगदीश कुमार ने बताया है कि सभी घायलों को इलाज के लिये डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version