ग्रामीणों ने किया हमला विरोध . छापेमारी करने गयी थी उत्पाद विभाग की टीम

मद्य निषेध लागू होने के बाद जिले में ऐसी पहली घटना हुई है िक उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया हो. शराब जब्त करने व दो लोगों को पकड़ने के बाद आदिवासी आक्रोशित हो गये और उत्पाद विभाग की टीम के लोगों व वाहनों पर पत्थर बरसाने लगे. अररिया : मद्य निषेध लागू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2016 3:33 AM

मद्य निषेध लागू होने के बाद जिले में ऐसी पहली घटना हुई है िक उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया हो. शराब जब्त करने व दो लोगों को पकड़ने के बाद आदिवासी आक्रोशित हो गये और उत्पाद विभाग की टीम के लोगों व वाहनों पर पत्थर बरसाने लगे.

अररिया : मद्य निषेध लागू होने के बाद शनिवार को यह पहली घटना घटी. जब छापामारी के लिए गयी उत्पाद विभाग की छापामारी टीम पर हमला किया गया. पत्थरों की बरसात कर दी गयी, जिसमें सरकारी वाहन के शीशे टूट गये व चालक सहित एक उत्पाद अवर निरीक्षक चोटिल हो गया. चोटिल चालक का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.
चोटिल वाहन चालक रीतेश कुमार का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. छापामारी टीम में उत्पाद अवर निरीक्षक दिलीप राम, प्रशांत कुमार, सअनि उत्पाद सूरज राय, विशुन देव यादव, उत्पाद सिपाही बौअन मांझी, दिनेश दास, दिनेश श्रीवास्तव, उमेश प्रसाद, महिला बल सिरमणी देवी, सुमन देवी के अलावा सैप बल व होमगार्ड के जवान शामिल थे. इस बाबत घटनाक्रम की जानकारी देते हुए उत्पाद अवर निरीक्षक दिलीप राम ने बताया कि अवैध चुलाई शराब बनाने व छापामारी दल पर हमला किये जाने को ले अभियोग दर्ज किया गया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में उपस्थापित कराया गया. न्यायालय के आदेश पर दोनों क्रमश: ममता हेमब्रम व बज्जू सोरेन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि इस तरह का छापामारी अभियान लगातार चलता रहेगा.
कैसे घटी घटना
उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर शनिवार को विभागीय टीम छापामारी करने पहुंची. छापामारी के क्रम में ममता हेम्ब्रम को पांच लीटर चुलाई शराब व शराब बनाने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार किया. इसी दौरान बज्जू सोरेन चार लीटर चुलाई शराब के साथ भागने लगा. छापामारी टीम के सदस्यों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. इस बीच आक्रोशित आदिवासियों ने छापामारी दल पर पथराव करना शुरू कर दिया. कहा तो यहां तक जाता है कि दोनों गिरफ्तार को छुड़ाने का भी प्रयास किया गया.
हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है. उत्पाद विभाग की छापामारी दल के सदस्य अवर निरीक्षक उत्पाद दिलीप राम व वाहन चालक रीतेश कुमार चोटिल हो गये. इस बीच पत्थरों की बरसात के बीच गिरफ्तार ममता हेम्ब्रम व बज्जू सोरेन को सरकारी वाहन पर बैठाया गया. आक्रोशितों ने वाहनों पर भी पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे दो सरकारी वाहनों का शीशा टूट गया. जान-जोखिम में पड़ता देख उत्पाद विभाग की टीम छापामारी पूरी तरह से नहीं कर वापस लौट गयी.
एक उत्पाद अवर निरीक्षक व चालक हुआ चोटिल
नौ लीटर चुलाई शराब जब्त, दो गिरफ्तार, जेल
सरकारी वाहन का शीशा टूटा
नरपतगंज थाना क्षेत्र के चकरदाहा संथाली टोला की घटना

Next Article

Exit mobile version