पीट-पीट कर विवाहिता की ले ली जान, घटना के बाद फरार हाे गये ससुराल के लोग
अररिया : बिहार के अररिया जिले के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 के सगुना टोला में रविवार को एक बच्ची की मां की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. सूचना पर ताराबाड़ी थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती सदल बल पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम के लिए सदर […]
अररिया : बिहार के अररिया जिले के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 के सगुना टोला में रविवार को एक बच्ची की मां की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. सूचना पर ताराबाड़ी थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती सदल बल पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के झमटा गांव निवासी मो दाऊद की पुत्री अंसरी खातून की शादी सगुना गांव के मो लुकमान से चार वर्ष पूर्व हुई थी.
शादी के बाद से ही बतौर दहेज दो लाख रुपये मायके से लाने को लेकर ससुराल में अंसरी को प्रताड़ित किया जा रहा था. मृतका अंसरी खातून (25 वर्षीय) का बड़ा भाई शाकीब व पिता मो दाउद ने पुलिस को इसी तरह का बयान घटनास्थल पर दिया है. इधर, पुलिस के पहुंचते ही ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो गये. अंसरी की पीट-पीट कर हत्या किये जाने की बात सामने आयी है. ताराबाड़ी थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.