1.22 करोड़ मूल्य के छह किलो चरस बरामद, एक गिरफ्तार
फारबिसगंज : एसएसबी जवान ने छह किलो चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा की स्पेशल जांच टीम ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर ब्रौजेन ब्राउ के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया था. एसएसबी 56वीं बटालियन के द्वितीय सेना नायक मनिंद्र कुमार सिंह ने बताया की […]
फारबिसगंज : एसएसबी जवान ने छह किलो चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा की स्पेशल जांच टीम ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर ब्रौजेन ब्राउ के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया था. एसएसबी 56वीं बटालियन के द्वितीय सेना नायक मनिंद्र कुमार सिंह ने बताया की छह किलो
1.22 करोड़ मूल्य…
100 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार विजय मंडल (35) पिता स्व इंद्रानंद मंडल गांव उत्तर टोला डुमरिया वार्ड संख्या-10 नरपतगंज जिला अररिया का निवासी है. उन्होंने बताया कि एसएसबी ने यह कार्रवाई सोनामनी गोदाम थानाक्षेत्र के डुमरिया बस्ती सीमा पिलर संख्या 172/60 के समीप स्पेशल नाका टीम की ओर से की गयी. जब्त चरस का अनुमानित मूल्य लगभग एक करोड़ 22 लाख रुपये है. इधर चरस के साथ गिरफ्तार व्यक्ति से एसएसबी के अधिकारी एसएसबी कैंप में पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ के बाद चरस के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को सोनामनी गोदाम थाना को सुपुर्द कर दिये जाने की बात द्वितीय सेनानायक ने कही.