मतभेद भुला मानव शृंखला में थामा एक-दूसरे का हाथ
मानव शृंखला में भाग लेकर नशा मुक्त अभियान के प्रति जतायी अपनी प्रतिबद्धता 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला की सफलता के लिए वरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक अररिया : बिहार को शराब मुक्त बनाने में जिला वासियों की एकजुटता व प्रतिबद्धता दर्शाने के लिए 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला के सफल […]
मानव शृंखला में भाग लेकर नशा मुक्त अभियान के प्रति जतायी अपनी प्रतिबद्धता
21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला की सफलता के लिए वरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक
अररिया : बिहार को शराब मुक्त बनाने में जिला वासियों की एकजुटता व प्रतिबद्धता दर्शाने के लिए 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला के सफल आयोजन को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक मंगलवार को हुई. अररिया प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक में जिले के तमाम वरीय अधिकारी शामिल हुए.
पंचायती राज के विभिन्न पदों पर चयनित जन प्रतिनिधियों ने भी बैठक में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मो शमसाद आलम ने की. इसे संबोधित करते हुए एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि शराब बंदी को लेकर कड़े कानून के बाद भी शत प्रतिशत सफलता नहीं मिली है. इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने व इसमें उनकी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए मानव शृंखला का विशेष आयोजन होना है. प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी सह डीटीओ मनोज शाही ने इस विशेष आयोजन में जन प्रतिनिधियों व आम लोगों से बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की. जिला मद्य निषेध पदाधिकारी ने कहा कि राज्य में शराब बंदी अब अपने दूसरे दौर में प्रवेश कर गया है.
इसमें शराब ही नहीं नशा के रूप में प्रयुक्त अन्य चीजों के खिलाफ भी जन अभियान चलाया जाना है. मानव शृंखला को इसकी पहली कड़ी बताते हुए उन्होंने इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिनिधियों व लोगों को प्रेरित किया. अभियान की सफलता में लोगों से सहयोग की अपील की. बैठक में अपनी बात रखते हुए डीपीआरओ धीरेंद्र मिश्रा ने मानव शृंखला में समाज के छोटे-बड़े, अमीर-गरीब सबों की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया. डीपीआरओ ने कहा कि हमें अपनी आपसी रंजीश व मतभेद को दूर रखते हुए एक दूसरे के हाथ में हाथ डाल कर मानव शृंखला में साथ खड़ा होना है.
बैठक की समाप्ति पर लोगों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बीडीओ रतन कुमार दास ने सबों के प्रति अपना आभार जताया. मौके पर डीपीओ स्थापना मनोज कुमार, डीपीओ एसएसए गोपीकांत मिश्र, लोक शिक्षा के बासुकीनाथ झा, सीडीपीओ माधवी लता, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष आसिफुर्रहमान, उप प्रमुख मो हन्नान, सरपंच संघ के अरूण कुमार, वार्ड सदस्य संघ के संतोष कुमार सहित सैकड़ों जन प्रतिनिधि मौजूद थे.