शहर में हाइवे पर खड़े ट्रक से लाखों के डीजल की चोरी
शहर के बीचों बीच पेट्रोल पंप पर पुलिस अभिरक्षा में खड़े पांच ट्रकों से चोरों ने लाखों के डीजल की चोरी कर ली, तो दूसरी तरफ कृष्णापुरी वार्ड में हनुमान मंदिर का ताला तोड़ कर कीमती सामान की चोरी कर ली. अररिया : शातिर चोरों ने बुधवार की रात शहर के तीन जगहों को निशाना […]
शहर के बीचों बीच पेट्रोल पंप पर पुलिस अभिरक्षा में खड़े पांच ट्रकों से चोरों ने लाखों के डीजल की चोरी कर ली, तो दूसरी तरफ कृष्णापुरी वार्ड में हनुमान मंदिर का ताला तोड़ कर कीमती सामान की चोरी कर ली.
अररिया : शातिर चोरों ने बुधवार की रात शहर के तीन जगहों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसमें शहर के बीच विजय पेट्रोल पंप पर पुलिस अभिरक्षा में खड़े पांच ट्रकों के अलावा इससे थोड़ी ही दूर पर एलआइसी कार्यालय के पास खड़ी दो ट्रकों से डीजल निकाल लिया गया. चोरों का तीसरा निशाना कृष्णापुरी वार्ड संख्या नौ स्थित एक हनुमान मंदिर बना.
चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ कर मंदिर में रखे कीमती सामानों के अलावा इसके पीछे स्थित लॉज के चार कमरों का ताला तोड़ डाला. इसमें रखे मोटर, बैटरी व अन्य सामानों की चोरी कर ली. जानकारी मुताबिक पेट्रोल पंप पर आधा दर्जन से अधिक ट्रक पुलिस अभिरक्षा में खड़ी थी. कोयला लदे इन ट्रकों को नगर थाना पुलिस ने सुविधा कर चोरी मामले में बीते 19 नवंबर को जब्त किया था. जानकारी के मुताबिक चोरों ने पंप पर खड़े पांच ट्रक से डीजल की चोरी कर ली.
ट्रक चालक वरुण पाल, दीकेश कुमार, विजेंद्र कुमार, मान सिंह, इस्लाम खान, अबरार खां ने बताया कि पांचों ट्रक के डीजल टैंकर तकरीबन भरे थे. चालकों ने पांचों ट्रक से करीब एक हजार लीटर डीजल अनुमानित कीमत 61 हजार के डीजल चोरी होने की बात कही. इससे थोड़ी ही दूरी पर एलआइसी ऑफिस के पास लगे दो ट्रक से भी डीजल निकाल लिया गया. ट्रक मालिक दीपक मिश्रा के मुताबिक दोनों ट्रक की टंकी फूल करा कर अपने निजी प्रतिष्ठान के सामने खड़ा किया गया था. दोनों ट्रकों से करीब 42 हजार मूल्य के 700 लीटर डीजल चोरी होने की बात कही गयी. इधर कृष्णापुरी के हनुमान मंदिर व लॉज मालिक जगन्नाथ यादव ने कहा कि चोरों ने मंदिर की दानपेटी व लॉज के चार कमरों में रखे सारे सामान की चोरी कर ली.
मामले में जगन्नाथ यादव ने नगर थाना में आवेदन देने की बात कही. इधर पुलिस अभिरक्षा में खड़ी ट्रक के चालकों ने कहा कि चोरी की सूचना देने वे स्थानीय थाना गये थे, जहां जांच की बात कह कर उन्हें वापस लौटा दिया गया. ड्यूटी पर तैनात चौकीदार के ड्यूटी पर नहीं आने की शिकायत भी चालकों ने की. डीजल चोरी मामले में ट्रक संचालक ने दूरभाष पर स्थानीय थाना को जानकारी देने की बात कहते हुए देर शाम तक थाना में आवेदन देने की बात कही. इस पूरे मामले में थाना में आवेदन नहीं देने को लेकर टाइगर मोबाइल के जवानों द्वारा पीड़ित पक्ष को धमकाने की बातें भी सामने आ रही है.