11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछली मारने को लेकर हुए विवाद ने लिया खतरनाक रूप, दो की हत्या

अररिया : बिहार के अररिया जिले में मछली मारने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक रविवार को हुए दो गुटों केमारपीट के बाद दर्जनों लोग घायल हो गये थे. दो गुटों में हुई हिंसक झड़प में दो लोग गायब हो गये थे, जिनका शव […]

अररिया : बिहार के अररिया जिले में मछली मारने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक रविवार को हुए दो गुटों केमारपीट के बाद दर्जनों लोग घायल हो गये थे. दो गुटों में हुई हिंसक झड़प में दो लोग गायब हो गये थे, जिनका शव सोमवार को मिला, जिसके बाद घटना में एक नया मोड़ आ गया है. रविवार को मानुल्लहपट्टी मौजा के रहरिया गांव में एक विवादित पोखर में मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मारपीट के दौरान कुछ महादलितों ने पोखर मालिक के कामत पर बने एक घर को आग के हवाले कर दिया. दोनों पक्षों के बीच जम कर तीर चले. घटना से आक्रोशित होकर महादलितों ने अररिया-सुपौल एनएच को रेशमलाल चौक के पास जाम कर दिया.

सभी अस्पताल में भर्ती

इधर घटना की सूचना पर भरगामा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी भरगामा में भरती कराया. जहां घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर जाम के कारण एनएच पर करीब तीन घंटों तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. जाम के कारण सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. तीन दर्जन से अधिक महादलित सड़क पर बांस बल्लों के सहारे सड़क को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया था. मौके पर महादलित परिवार के कुछ लोगों ने पोखर की विवादित भूमि को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने के प्रति प्रशासनिक उदासीनता का आरोप लगाया. घटनास्थल पर पुलिस इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह, रानीगंज थानेदार अश्विनी कुमार, अररिया के दरोगा किंग कुंदन, भरगामा थानेदार महेश कुमार सहित अन्य थानों के पुलिस बल कैंप कर रहे हैं.

शनिवार को भी ले गये थे मछली मारकर

रविवार शाम करीब पांच बजे फारबिसगंज डीएसपी अजीत कुमार, एसडीओ अनिल कुमार, भरगामा थानाध्यक्ष महेश कुमार के द्वारा समझाने बुझाने व मामले में समुचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोगों का आक्रोश कुछ कम हुआ. जाम समर्थक महादलितों की मानें तो विरोधी पक्ष के लोग शनिवार को भी पोखर से मछली मार कर लेते गये. रविवार को भी पोखर से मछली निकाला जा रहा था. इससे मना किये जाने पर लोग मारपीट पर उतारू हो गये. मारपीट की घटना में घायल लोगों में विपिन ऋषि तथा उसके पिता भवानंद ऋषि,रामचंद्र ऋषि, बेचन ऋषि, श्रीराम ऋषि के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना है. वहीं पोखर के मालिक मनीष कुमार ने कहा कि यह उनका निजी पेाखर है. इसमें से मछली निकाले जाने का विरोध करने पर तीर ,डंडा आदि से लैस महादलितों ने उनके कामत पर हमला बोल दिया. सैकड़ों की संख्या में आये महादलितों ने न केवल उनके कामत पर तीर चलाया. बल्कि उसके एक घर को भी आग के हवाले कर दिया. साथ ही धान व सीमेंट की लूट करते हुए एक होंडा मोटर साइकिल को पुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें