दो गिरफ्तार, थानाध्यक्ष निलंबित
भरगामा : भरगामा की घटना के बाद एक ओर जहां पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापमारी हो रही है. वहीं थानाध्यक्ष महेश कुमार व थाना के पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक प्रकाश चंद्र ठाकुर को मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया […]
भरगामा : भरगामा की घटना के बाद एक ओर जहां पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापमारी हो रही है. वहीं थानाध्यक्ष महेश कुमार व थाना के पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक प्रकाश चंद्र ठाकुर को मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि भरगामा थाना क्षेत्र के रहड़िया में भू-विवाद को ले दोहरे हत्याकांड के संदर्भ में दोनों को निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि कल बुधवार को किसी को बतौर
थानाध्यक्ष पदस्थापित कर दिया जायेगा. इधर, भाकपा माले जिला सचिव सत्यनारायण यादव व कमलेश्वरी ऋषिदेव हत्याकांड मामले में भरगामा पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दो आरापियों को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार आरोपी से स्थानीय थाना में आवश्यक पूछताछ की गयी. हिरासम में लिये गये आरोपियों में मानुल्लहपटटी पंचायत के रहरिया गांव के राजेश कुमार राय व कलानंद यादव शामिल हैं. बताया जाता है कि पुलिस इन लोगों को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना में शामिल नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है.