महादलितों के घर नहीं जला चूल्हा
माले नेता हत्याकांड . पुलिस अभिरक्षा में हुआ दोनों नेताओं का अंतिम संस्कार अररिया : क्षेत्र के भरगामा प्रखंड अंतर्गत रहरिया व मल्लवपट्टी पंचायत में मातम के साथ ही खौफ का माहौल है. महादलित टोला के लगभग सभी घरों में चूल्हे की आग दो दिनों से सुलग नहीं पायी है. खौफ व दहशत के बीच […]
माले नेता हत्याकांड . पुलिस अभिरक्षा में हुआ दोनों नेताओं का अंतिम संस्कार
अररिया : क्षेत्र के भरगामा प्रखंड अंतर्गत रहरिया व मल्लवपट्टी पंचायत में मातम के साथ ही खौफ का माहौल है. महादलित टोला के लगभग सभी घरों में चूल्हे की आग दो दिनों से सुलग नहीं पायी है. खौफ व दहशत के बीच लोगों का समय कट रहा है. इधर, मंगलवार को पुिलस की मौजूदगी में दोनों शवों का अंतिम संस्कार हुआ. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने भरगामा थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.
पोखर की जमीन को लेकर पहले से चला आ रहा था विवाद
हत्या की घटना के बाद गमगीन हैं कमलेश्वरी ऋषिदेव के परिजन.