अररिया में दो नेताओं की हुयी हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे भाकपा (माले) कार्यकर्ता
अररिया : बिहार के अररिया के भरगामा में बीते दिनों दो माले नेताओं की हुयी हत्या के विराध में आज भाकपा माले के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी चक्का जाम के तहत सड़क जाम किया. सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया में जमकर प्रदर्शन किया और हत्याकांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी न होने पर बिहार […]
अररिया : बिहार के अररिया के भरगामा में बीते दिनों दो माले नेताओं की हुयी हत्या के विराध में आज भाकपा माले के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी चक्का जाम के तहत सड़क जाम किया. सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया में जमकर प्रदर्शन किया और हत्याकांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी न होने पर बिहार सरकार विरोधी नारे भी लगाये.
मालेकेस्थानीयनेताओं ने इस हत्याकांड में नरपतगंज के राजद विधायक अनिल यादव पर जातीय गोलबंदी के लिए साजिश में शामिल होने के गंभीर आरोप लगाये.उल्लेखनीय है कि अररिया में मछली मारने के दौरान उत्पन्न विवाद के बाद दो माले नेताओं की हत्या कर दी गयी थी. हत्या के विरोध में पार्टी बुधवार को राज्य भर में प्रदर्शन कर रही है.