हथियार बंद अपराधियों ने की लूटपाट

नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर गांव में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के सीएसपी में बुधवार को दिनदिहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी केंद्र में रखे 35 हजार रुपये लेकर भाग निकले. लूटपाट की घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अपराधी का पीछा किया, लेकिन अपराधी भागने में सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 5:51 AM

नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर गांव में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के सीएसपी में बुधवार को दिनदिहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी केंद्र में रखे 35 हजार रुपये लेकर भाग निकले. लूटपाट की घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अपराधी का पीछा किया, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे. इधर सीएसपी केंद्र संचालन द्वारा नरपतगंज थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार, जेएसआइ देवचंद्र मिश्रा ने पुलिस बल के साथ

घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी दी. घंटों भर सीएसपी केंद्र व ग्रामीणों से पूछताछ की. जानकारी अनुसार बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत के पिठौरा चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा का सीएसपी संचालक प्रणव कुमार झा, पिता कृष्ण कांत झा बैंक में था, तभी दो मोटरसाइिकल पर सवार हथियार से लैश चार अपराधियों ने बैंक के अंदर घुस कर दहशत फैलाते हुए केंद्र पर मौजूद कुछ ग्राहकों का पासबुक फाड़ते हुए 35 हजार नकद लूट लिया.

सीएसपी संचालक द्वारा दो अपराधी क्रमश: सत्यनारायण ऋषिदेव, नरेश ऋषिदेव व अन्य अज्ञात की पहचान करते हुए मामला दर्ज के लिए नरपतगंज थाना में आवेदन दिया है. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि लूटपाट को लेकर सीएसपी संचालक द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version