अररिया : जिले के भरगामा थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए भूमि विवाद में घायल होने महादलित समुदाय के आठ लोगों को बुधवार को सहायता राशि के रूप में 25-25 हजार रुपये का चेक दिया गया. फारबिसगंज के अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी अब्दुल खालिक व प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि चेक एससी,
एसटी कल्याण मद से दिया गया है. घायलों में से विपिन ऋषिदेव, श्री राम ऋषिदेव व श्रवण कुमार को रहड़िया गांव में ही चेक दिया गया, जबकि पूर्णिया में इलाजरत घायल चंदश्वरी ऋषिदेव, दिनेश ऋषिदेव, भवानंद ऋषिदेव, रामचंद्र ऋषिदेव व बेचन ऋषिदेव को चेक देने के लिए वे लोग पूर्णिया जा रहे हैं.