पुलिस गिरफ्त में गिरफ्तार शराबी. नहीं रुक रहा शराब का कारोबार
अररिया : एक तरफ बिहार को पूर्ण रूप से नशा मुक्त करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पूरे बिहार में मानव शृंखला बनाने की तैयारी चल रही है. लेकिन दूसरी ओर नशे के सौदागर अब भी अपना धंधा बेरोक टोक व बेखौफ चला रहे हैं. शराब पीने वालों को अब भी […]
अररिया : एक तरफ बिहार को पूर्ण रूप से नशा मुक्त करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पूरे बिहार में मानव शृंखला बनाने की तैयारी चल रही है. लेकिन दूसरी ओर नशे के सौदागर अब भी अपना धंधा बेरोक टोक व बेखौफ चला रहे हैं. शराब पीने वालों को अब भी मजे में शराब उपलब्ध हो रही है, तभी तो वे शराब के नशे में उत्पात मचा रहे हैं.
ऐसे लोग पुलिस गिरफ्त में भी आ रहे हैं. शनिवार की संध्या भी उत्पात मचा रहे तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया. हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब शराबियों ने शराब पीकर उत्पात मचाया हो. ऐसे मामले जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अक्सर ही सामने आ रहे हैं. ऐसे में सिर्फ पियक्कड़ों की धर पकड़ कर लेने से शराब बंदी की मुहिम सफल हो जायेगी कहना मुश्किल है. आम लोगों की मानें तो शराबबंदी को सफल बनाने के लिए अवैध शराब के कारोबारियों पर लगाम लगाना व उनका उद्भेदन कर लेना पुलिस के लिए खुली चुनौती है.