करंट से एक व्यक्ति घायल, दो मवेशी की हो गयी मौत
भंगही पंचायत के वार्ड संख्या 11 की घटना नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के भंगही पंचायत के वार्ड संख्या 11 में रविवार सुबह हाइ टेंशन तार गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दो मवेशी के झुलसने से मौत हो गयी. घायल व्यक्ति 55 वर्षीय अताबुल मियां भंगही वार्ड संख्या 11 का […]
भंगही पंचायत के वार्ड संख्या 11 की घटना
नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के भंगही पंचायत के वार्ड संख्या 11 में रविवार सुबह हाइ टेंशन तार गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दो मवेशी के झुलसने से मौत हो गयी. घायल व्यक्ति 55 वर्षीय अताबुल मियां भंगही वार्ड संख्या 11 का निवासी है. उसे गंभीर अवस्था में ग्रामीणों ने रेफरल अस्पताल फारबिसगंज में भरती कराया, जहां इलाज जारी है. जानकारी अनुसार रविवार की सुबह भंगही वार्ड संख्या 11 से गुजरने वाला 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया. अचानक रास्ता पार करने के दौरान इससे सट कर जहां एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दो मवेशी की झुलसने से मौत हो गयी.
घटना से जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा मचाया. इसकी सूचना फुलकाहा थाना पुलिस व एसडीओ बिजली व जेइ को दी. वहीं ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय साह ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित से अवगत हुए व आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया.