हौसला बुलंद हो, तो िमलेगी सफलता

अधिकारियों ने की आइसीडीएस कार्यकर्ताओं की बैठक अररिया : शराब बंदी के पक्ष में एकजुटता दिखाने के लिए बनाये जाने वाले मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए सोमवार को अधिकारियों ने बेलवा पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों व आइसीडीएस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मिली जानकारी के अनुसार अररिया प्रखंड के बेलवा पंचायत मुख्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 5:52 AM

अधिकारियों ने की आइसीडीएस कार्यकर्ताओं की बैठक

अररिया : शराब बंदी के पक्ष में एकजुटता दिखाने के लिए बनाये जाने वाले मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए सोमवार को अधिकारियों ने बेलवा पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों व आइसीडीएस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मिली जानकारी के अनुसार अररिया प्रखंड के बेलवा पंचायत मुख्यालय में हुई बैठक में सदर एसडीओ संजय कुमार, मद्य निषेध के नोडल पदाधिकारी पीके झा व बीडीओ रतन कुमार दास ने 21 जनवरी को बनाये जाने वाले राज्य व्यापी मानव शृंखला की जानकारी देते हुए आम अवाम को जानकारी देने व प्रेरित करने का आह्वान किया. अधिकारियों ने प्रस्तावित शृंखला को ऐतिहासिक बताते हुए कहा
कि जिले में बनने वाली मुख्य व सहायक शृंखला में कुल मिला कर लगभग दो लाख लोग शामिल होंगे.बताया गया कि ये मानव शृंखला न केवल विश्व रिकार्ड बनायेगा. बल्कि इसकी फोटोग्राफी सेटेलाइट से होगी. शृंखला का मकसद विश्व को ये संदेश देना है कि बिहार के लोग शराब बंदी के पक्ष में एकजुट हैं. शराब बंदी राज्य वासियों का आह्वान है.इस मौके पर अपनी बात रखते हुए पंचायत की सेविका सबूही नसरीन, महिला पर्यवेक्षिका सदारत खानम आदि ने कहा कि शराब पर पाबंदी लग जाने के बाद से समाज बेहतरी की ओर बढ़ रहा है. घरेलू हिंसा में कमी आयी है. लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है. आइसीडीएस कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लेते हुए कहा कि हौसला बुलंद हो, इरादा नेक हो तो पत्थर को काट कर भी रास्ता बनाया जा सकता है. वहीं सीडीपीओ माधवी लता, सीओ अबुल हसन, मुखिया प्रतिनिधि मसूद आलम, सरपंच नियाज अहमद आदि ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर फिरदौसी सहित अन्य वार्ड सदस्य, सेविका बीबी नाहीद, नसरीन राना, मासूमा, रफत, पर्यवेक्षिका गजाला खातून, रेणु कुमारी सहित अन्य सेविका, सहायिका व एलएस मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version