बीइओ ने दरभंगिया टोला मदरसा के प्रधान मौलवी के वेतन पर लगायी रोक
छात्र छात्राओं का पोशाक एवं छात्रवृत्ति की अधियाचना जमा नहीं करने के कारण लगाया गया रोक प्रधान मौलवी के निष्क्रियता के कारण पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि से वंचित रह सकते हैं छात्र-छात्राएं फारबिसगंज : प्रखंड शिक्षा पदाधिकरी मो मुसतफा ने शहर के दरभंगिया टोला में स्थित मदरसा आलिया दारूल कुरआन के प्रधान मौलवी के वेतन […]
छात्र छात्राओं का पोशाक एवं छात्रवृत्ति की अधियाचना जमा नहीं करने के कारण लगाया गया रोक
प्रधान मौलवी के निष्क्रियता के कारण पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि से वंचित रह सकते हैं छात्र-छात्राएं
फारबिसगंज : प्रखंड शिक्षा पदाधिकरी मो मुसतफा ने शहर के दरभंगिया टोला में स्थित मदरसा आलिया दारूल कुरआन के प्रधान मौलवी के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है. बीइओ ने प्रधान मौलवी के वेतन पर यह रोक उनके द्वारा मदरसा में पढ़ने वाले 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं के पोशाक एवं छात्रवृत्ति 2017 की अधियाचना को ससमय जमा नहीं करने एवं स्पष्टीकरण का जवाब ससमय नहीं देने के कारण लगाया है. इस संदर्भ में बीइओ ने अपने पत्रांक 739 दिनांक 30 दिसंबर16 द्वारा मदरसा के प्रधान मौलवी से स्पष्टीकरण मांगा था. बीइओ ने अपने पत्र में कहा है
कि जिला कार्यक्रम पदाधिकरी बिहार शिक्षा परियोजना अररिया के पत्रांक 1168 एवं 1169 दिनांक 16 दिसंबर16 एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकरी योजना एवं लेखा अररिया के पत्रांक 6163 दिनांक 24 दिसंबर16 द्वारा 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं का पोशाक एवं छात्रवृत्ति से संबंधित आंकड़ा विहित प्रपत्र में संधारित कर संकुल समंवयक के माध्यम से कार्यालय में दिनांक 26 दिसंबर 16 तक जमा करने का निर्देश दिया था. लेकिन प्रपत्र संधारित नहीं किया गया और ना ही जमा किया गया, जिसे कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का द्योतक बताया गया. बीइओ ने उक्त पत्र के माध्यम से प्रधान मौलवी से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा था. स्पष्टीकरण नहीं देने के कारण बीइओ ने प्रधान मौलवी के वेतन पर रोक लगा दी है. बीइओ ने आदेश पत्र की प्रति जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अन्य वरीय अधिकारियों को भी प्रेषित किया है. इधर बीआरपी रामानंद झा ने बताया कि मदरसा के प्रधान मौलवी द्वारा उनके कार्यालय में अभी तक यू डाईस एवं छात्रवार डीसीएफ आंकड़ा संग्रह प्रपत्र भी जमा नहीं किया है. सनद रहे कि बीइओ ने उक्त पत्र के पत्रांक संख्या में प्राथमिक विद्यालय टिकुलिया जोगबनी एवं प्रधान मौलवी मदरसा इस्लामिया हल्दिया से भी इस मामले में ही स्पष्टीकरण मांगा था. पत्र के आलोक में मदरसा के प्रधान मौलवी एवं उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बीइओ को ससमय स्पष्टीकरण का जवाब देते हुए मांगे गये आंकड़ों को उनके कार्यालय में जमा करा दिया. इसकी पुष्टि बीइओ कार्यालय द्वारा किया गया. बहरहाल, बातें जो भी हो मगर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रधान मौलवी की निष्क्रियता के कारण उक्त मदरसा के 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राएं कहीं पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि से वंचित न रह जायें.