परीक्षा व स्थापना दिवस की तैयारियों के लिए हुई समीक्षा बैठक
Advertisement
सोच-समझ कर करें परीक्षा केंद्रों का चयन : डीएम
परीक्षा व स्थापना दिवस की तैयारियों के लिए हुई समीक्षा बैठक धूमधाम से मनाया जायेगा जिला स्थापना दिवस आधार कार्ड व शिक्षा ऋण के लिए भी लगेगा स्टॉल एकता दौड़ के जरिये किया जायेगा मानव श्रृंखला के लिए प्रेरित अररिया : सोमवार को जिले में होने वाली मैट्रिक व इंटर परीक्षा के केंद्रों के निर्धारण […]
धूमधाम से मनाया जायेगा जिला स्थापना दिवस
आधार कार्ड व शिक्षा ऋण के लिए भी लगेगा स्टॉल
एकता दौड़ के जरिये किया जायेगा मानव श्रृंखला के लिए प्रेरित
अररिया : सोमवार को जिले में होने वाली मैट्रिक व इंटर परीक्षा के केंद्रों के निर्धारण के लिए आयोजित बैठक में डीएम हिमांशु शर्मा ने कहा कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण देखभाल कर करें. परीक्षा के लिए पंडाल लगाने की नौबत नहीं आनी चाहिए. वहीं 14 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्थापना दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने का निर्देश दिया.
एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि परीक्षा केंद्रों में रोशनी, पेयजल, शौचालय व अन्य सुविधाओं की कमी नहीं होनी चाहिए. केंद्र के लिए ऐसे विद्यालयों का चयन न किया जाये जहां परीक्षाथियों के बैठने के लिए जगह की दिक्कत हो.
केंद्र बनाते समय संख्या बल का ध्यान जरूर रखें. परीक्ष हर हाल में कदाचार मुक्त होगी. मिली जानकरी के अनुसार बैठक में मौजूद जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने राम लाल उच्च विद्यालय, डाक हरिपुर को परीक्षा केंद्र बनाये जाने की वकालत की.
होगी एकता दौड़
जिला स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि 14 जनवरी की सुबह आयोजित होने वाले एकता दौड़ के जरिया 21 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला के बाबत भी लोगों को प्रेरित किया जाये. बताया गया कि डीएम के निर्देश पर तय पाया कि स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे.
शिक्षा ऋण के लिए लगेगा स्टॉल
जीविका व स्वास्थ्य विभाग के अलावा आधार कार्ड व बैंक ऋण के लिए भी स्टॉल लगाया जायेगा. साथ ही कुछ स्टॉलों पर सरकार के सात निश्चय को भी प्रदर्शित किया जायेगा.
डीएम कार्यालय कक्ष में हुई दोनों बैठकों में एसपी सुधीर कुमार पोरिका, एसडीओ संजय कुमार व अनिल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी फैयाजुर रहमान, डीसीएलआर कलीमुद्दीन अहमद, डीपीआरओ धीरेंद्र मिश्रा, ओएसडी नीरज नारायण पांडे व जीविका के राम नगीना यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement