एसएसबी की कार्रवाई के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कर जाम हटाया एक घंटे तक यातायात रहा बाधित कुर्साकांटा : एसएसबी 52वीं बटालियन के जवानों द्वारा सोमवार को कथित तस्करी के मवेशी पकड़े जाने के विरोध में मवेशी हाट मालिक व पूर्व मुखिया मो जावेद आलम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कुर्साकांटा-कुआड़ी मार्ग पर डाढ़ापीपर के समीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 5:54 AM

मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कर जाम हटाया

एक घंटे तक यातायात रहा बाधित
कुर्साकांटा : एसएसबी 52वीं बटालियन के जवानों द्वारा सोमवार को कथित तस्करी के मवेशी पकड़े जाने के विरोध में मवेशी हाट मालिक व पूर्व मुखिया मो जावेद आलम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कुर्साकांटा-कुआड़ी मार्ग पर डाढ़ापीपर के समीप स्थित मवेशी हाट के निकट लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित किया. सूचना पर कुआड़ी ओपी अध्यक्ष भानु प्रताप, सअनि अभिमन्यु सिंह सदल बल जाम स्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया. तब जाकर यातायात सुविधा बहाल हो सकी. एसएसबी 52वीं बटालियन बीओपी कुआड़ी के प्रभारी कर्नेल चंद ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि भारी संख्या में तस्करों द्वारा मवेशी की तस्करी की जा रही है,
जो नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में लगने वाले हाट बाजारों में बिकती है. गुप्त सूचना के आधार पर ही कार्रवाई की गयी. लेकिन तस्करों द्वारा सीधे-सादे ग्रामीणों को मोहरा बना कर सड़क को जाम कर आक्रोश प्रदर्शित किया गया. कुआड़ी बीओपी के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि हाट मालिक द्वारा न केवल तस्करी के मवेशी को भारतीय क्षेत्र के हाट बाजारों में खपाया जाता है, बल्कि इस अवैध धंधे को संचालित करने के लिए काफी संख्या में लोगों को अपने साथ रखा जाता है, ताकि ऐसे मौके पर उन्हें मोहरा बना कर एसएसबी की कार्रवाई को विफल किया जा सके. उन्होंने बताया कि तस्कर लाख होशियारी कर ले लेकिन प्रशासन की नजर से बच नहीं सकता. जाम स्थल पहुंचे कुआड़ी ओपी अध्यक्ष भानुप्रताप ने एसएसबी को अपनी सीमा पर चौकसी करने की बात कही. उक्त मामले में हाट मालिक पूर्व मुखिया श्री आलम ने कहा कि एसएसबी की ज्यादती से तंग आकर ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किया गया. मवेशी की खरीद-बिक्री से जुड़े दर्जनों लोगों ने बताया कि जिस मवेशी को एसएसबी द्वारा तस्करी का मवेशी कहा जाता है वह भारतीय क्षेत्र में लगने वाले विभिन्न हाटों में बिकने के लिए आने वाले भारतीय क्षेत्र के मवेशी हैं न कि तस्करी के.
एसएसबी के विरोध में सड़क जाम करते ग्रामीण व एसएसबी अधिकारियों से बात करते ओपी अध्यक्ष.

Next Article

Exit mobile version