78 हजार रुपये छिनतई की मामले का उद्भेदन
पीड़ित ने की गिरफ्तार शशि यादव की पहचान अररिया : अररिया-बैरगाछी चौक पर दिनदहाड़े 30 अगस्त 2016 को 78 हजार रुपये की छिनतई हुई थी. इस मामले में पीड़ित ने गिरफ्तार अपराधकर्मी शशि यादव की पहचान नगर थाना में कर ली. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि अररिया बैरगाछी निवासी दयानंद झा अपनी मां […]
पीड़ित ने की गिरफ्तार शशि यादव की पहचान
अररिया : अररिया-बैरगाछी चौक पर दिनदहाड़े 30 अगस्त 2016 को 78 हजार रुपये की छिनतई हुई थी. इस मामले में पीड़ित ने गिरफ्तार अपराधकर्मी शशि यादव की पहचान नगर थाना में कर ली. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि अररिया बैरगाछी निवासी दयानंद झा अपनी मां के साथ एसबीआइ मुख्य शाखा से पेंशन की 78 हजार रुपये की निकासी की थी. अररिया से ऑटो से मां-पुत्र चला. बैरगाछी चौक पर उतरा. इस बीच बाइक सवार अपराधी ने झपट्टा मार कर रुपये से भरा थैला छीन कर चलते बना. मामले के लेकर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उस मामले का उद्भेदन भी हो गया. जब पीड़ित दयानंद झा ने गिरफ्तार तीन अपराधियों में से शशि यादव की पहचान कर ली. शशि यादव ने भी घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार कर ली है.